मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय के मुताबिक हाईस्कूल के छात्र (16) को पिस्टल के साथ हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर रही है कि आखिर ये छात्र कहां से पिस्टल लेकर आया और स्कूल में पिस्टल लाने का मकसद क्या था.
Trending Photos
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके एक स्कूल में दसवीं का एक छात्र ने पिस्टल लेकर पहुंच गया. छात्र ने स्कूल में पिस्टल लहरा दी जिससे छात्रों के साथ शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया. हालांकि, ये साफ नहीं हो सका कि छात्र स्कूल में पिस्टल लेकर क्यों पहुंचा था.
स्कूल में बंदूकबाज छात्र!
मामला मुजफ्फरपुर के चंगेल हाईस्कूल का है. पुलिस की गिरफ्त में आए छात्र की इस करतूत से हर कोई दंग है. छात्र के हाथ में कलम होनी चाहिए थी, लेकिन हैरानी ये कि कलम की जगह पिस्टल ने ले ली. स्कूल में पिस्टल लहराने से अफरातफरी मच गई. हंगामें के बीच गांव के लोगों ने इसे काबू में किया. मामले की जानकारी कटरा पुलिस को दी गई और फिर छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-प्यार की ये कैसी सजा! घर बुलाकर पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या
मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय के मुताबिक हाईस्कूल के छात्र (16) को पिस्टल के साथ हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर रही है कि आखिर ये छात्र कहां से पिस्टल लेकर आया और स्कूल में पिस्टल लाने का मकसद क्या था.
डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को जानकारी दी गई थी कि एक छात्र स्कूल में हथियार लेकर पहुंचा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में लिया गया लेकिन पिस्टल के साथ कोई गोली बरामद नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-दरिदों ने पार की हैवानियत की हदें, गैंगरेप कर महिला को गड्ढे में फेंका
अपने बच्चों पर नजर रखिए
किसी छात्र के हाथ में कलम की पिस्टल होना अपने आप में बड़ा सवाल है, यह जानना बेहद जरूरी है कि इस भटकाव की वजह क्या है? स्कूल में किसी छात्र का हथियार लेकर पहुंचना कोई सामान्य बात नहीं है, अध्यापकों के साथ ही इस बात को अभिभावकों को भी सोचने और सतर्क रहने की आवश्यकता है. अभिभावक अगर बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे तो बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है.