तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश का जवाब, कहा-'किसी को बाहर जाने से हम रोक नहीं सकते हैं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1009957

तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश का जवाब, कहा-'किसी को बाहर जाने से हम रोक नहीं सकते हैं'

नीतीश कुमार ने कहा', 'लोग दूसरे राज्य में जाकर सरकारी नौकरी भी करते हैं. देश एक है, इस वजह से लोग दूसरे राज्यों में जाते हैं. अगर किसी के साथ घटना होती है, तो बहुत दुख होता है.'

 

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार.

Patna: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार बिहारियों की हत्या की जा रही है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहारवासियों की हत्या के लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार दोषी है. अब इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जवाब आया है. 

  1. हमारी कोशिश है कि कोई मजबूरी में बाहर नहीं जाए: नीतीश
  2. किसी के साथ घटना होती है तो दुख होता है: मुख्यमंत्री

 

'हम किसी को रोक नहीं सकते हैं'
नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारी सरकार की कोशिश है कि कोई मजबूरी में बाहर नहीं जाए. पिछले साल से हमने केंद्र सरकार के साथ मिलकर कई काम किए, कोई राज्य कितना भी करे, अगर कोई बाहर जाना चाहता है, तो हम लोग रोक नहीं लगा सकते. लोग दूसरे राज्य में जाकर सरकारी नौकरी भी करते हैं. देश एक है, इस वजह से लोग दूसरे राज्यों में जाते हैं. अगर किसी के साथ घटना होती है, तो बहुत दुख होता है.'

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में बिहारियों पर हमले को लेकर CM नीतीश गंभीर, कहा-जल्द लिया जाये एक्शन

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाए आरोप
दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir Terrorist Attack) में आतंकियों की कायराना हरकत पर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा आज फिर बिहार के दो श्रमवीरों को मौत के घाट उतारने की दुखद खबर सुन मर्माहत हूं. यह डबल इंजन सरकार की इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी फ़ेल्योर है. नीतीश जी की गलत नीतियों की वजह से रोजी-रोटी के लिए पलायन करने वाले श्रमिकों को अब जान से हाथ धोना पड़ रहा है.'

तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बिहारवासियों की नृशंस हत्या के दोषी नीतीश कुमार और उनकी निकम्मी सरकार भी है. अगर एनडीए सरकार ने विगत 16 साल से किए जा रहे 'सुशासन' के दावे के अनुरूप सचमुच रोजगार सृजन पर गम्भीरता से कुछ भी किया होता तो करोड़ों बिहारवासियों को हर वर्ष पलायन और मरने के लिए विवश नहीं होना पड़ता.'

आरजेडी नेता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'सर्पदंश और ठनके से मौत पर बिहार सरकार 4 लाख का मुआवजा देती है लेकिन सरकार की नाकामी के कारण पलायन कर रोजी-रोटी के लिए बाहर गए बिहारी श्रमवीरों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर 2 लाख रुपए देती है. गजब! 'अन्याय के साथ विनाश' ही नीतीश-भाजपा सरकार का मूल मंत्र है.'

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, गोलगप्पा बेचने वाले बिहार के शख्स की गोली मारकर हत्या

आतंकियों की टारगेट किलिंग जारी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी है. आतंकवादियों ने बीते दो हफ्ते में अब तक चार बिहारवासियों को मौत के घाट उतार दिया है, जबकि एक का अभी इलाज चल रहा है. हालांकि, 12 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों का एनकाउंटर किया था, जिसमें वो आतंकी भी शामिल था जिसने 5 अक्टूबर को बिहार के पानी पुरी विक्रेता की हत्या की थी.

(इनपुट-शलैंद्र सिंह)

Trending news