Trending Photos
पश्चिम चंपारण: बगहा में रेलवे सह सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) ना होने के कारण लोगों को लगातार भीषण जाम झेलना पड़ रहा है. इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोगों को जल्द ही बगहा पर मिलने वाले जाम से निजात मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक रेलवे सह सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण कार्य में पड़ने वाली चिन्हित भूमि को लोग अपने स्तर पर अतिक्रमण कर रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन अतिक्रमण भूमि के लोगों को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है.
NH 727 पर आरओबी निर्माण कार्य शुरू
बगहा में बनने वाले NH 727 पर आरओबी निर्माण को लेकर एडमिन मैनेजर रौनक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए साइड वर्क स्टार्ट कर दिया गया है और डाईवर्शन पर काम चल रहा है. जैसे ही डाइवर्शन पूरा हो जाएगा. उसके बाद आरओबी का काम शुरू कर दिया जाऐगा. उसके बाद पिल-अप टेविंग का भी काम शुरू किया जाऐगा. एडमिन मैनेजर रौनक कुमार ने बताया कि आरओबी को दो वर्षों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि अभी भी कॉसंट्रक्शन का काम जारी है जिसके लिए मैटेरियल डंपिंग किया जा रहा है.
ROB के निर्माण कार्य पर लोगों ने जताई खुशी
आपको बता दें कि इस ROB निर्माण को लेकर जे.के. इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टेंडर के बाद निर्माण कार्य कर रही है. NH पर शहर के बीच इस ROB के निर्माण कार्य शुरू होने से लोगो में काफी खुश हैं. इससे लगने वाले जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़िये:Bihar: बेगूसराय में मामूली विवाद पर दबंगों ने की तीन भाइयों की पिटाई, गंभीर रूप से घायल