बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सुनहरा मौका, रेलवे ने निकाली 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें पूरी Detail
Advertisement

बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सुनहरा मौका, रेलवे ने निकाली 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें पूरी Detail

Railway Recruitment 2021:  उत्तर मध्य क्षेत्र एनसीआर इलाहाबाद ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विंडो 02 नवंबर 2021 से खुले रहेगी जबकि इसकी लास्ट डेट 01 दिसंबर 2021 है.

बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सुनहरा मौका (फाइल फोटो)
Patna: Railway Recruitment 2021:  उत्तर मध्य क्षेत्र एनसीआर इलाहाबाद ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विंडो 02 नवंबर 2021 से खुले रहेगी जबकि इसकी लास्ट डेट 01 दिसंबर 2021 है. इसे अलावा उम्मीदवार North Central Railway Official website rrrcpryj.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
 
आयु सीमा
 
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष की बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्र की गणना 1 दिसंबर, 2021 के आधार पर होगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 
 
शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं पास (10+2) प्रमाणपत्र होना जरूरी है. सबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिये. 
 
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 
 
  • पदों की कुल संख्या  - 1664
  • आवेदन शुरू होने की तिथि 2 नवंबर, 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2021
आवेदन शुल्क 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. 
 
 
चयन प्रक्रिया 
आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
 

Trending news