Road Accident: बिहार के मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया गांव के पास एनएच 57 पर दो ट्रकों की भयानक टक्कर हुई है. इस टक्कर में चालक सहित दो लोग जख्मी हो गए है.
Trending Photos
मधुबनीः बिहार के मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया गांव के पास एनएच 57 पर दो ट्रकों की भयानक टक्कर हुई है. इस टक्कर में चालक सहित दो लोग जख्मी हो गए है. यह टक्कर एक लॉरी एलपीजी गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकराया है, इस घटना में गैस सिलेंडर लदी ट्रक एनएच के नीचे जा गिरी. लॉरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, उसका सभी सामान एनएच पर बिखर गया.
ट्रक चालक फरार
वहीं कुछ देर बाद मवेशी लदी पिकप भी टकरा कर पलट गई. जिससे 4 मवेशी की मौत हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच का माहौल बन गया. कुछ देर तक दोनों लेन का यातायात बाधित रहे. मवेशी वाली ट्रक पलटने के बाद उसका चालक फरार हो गया. स्थानीय लोग लॉरी के केविन से चालक और खलासी को किसी तरह निकाला था.
डिवाइडर पर मुड़ते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान अजमेर से लॉरी स्टील शीट का चदरा लादकर सिलीगुड़ी जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रही गैस सिलेंडर लदी ट्रक मधुबनी की ओर जाने के लिए मुड़ी थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. गैस सिलेंडर के चालक छोटे लाल शाह ने बताया कि वह हाजीपुर का निवासी हैं. बंगाल के रायगंज से एलपीजी सिलेंडर लेकर वह मधुबनी जा रहे थे. तीनों की हालत इलाज के बाद बेहतर हो रही है. जानवर से लदा ट्रक भी उसी स्थान पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया.
हादसे में चार भैसों की मौत
स्थानीय लोगों ने जानवरों को बाहर निकाला, जिसमें चार भैस की मौत हो गई थी. कुल 20 भैस उसमें लदे हुए थे. जिसे दूसरी गाड़ी मंगा कर भेजा गया. इधर घटनास्थल पर एनएच सेफ्टी स्टाफ ने आकर यातायात चालू करवाया गया. छतिग्रस्त तीनों ट्रक की निगरानी में चौकीदार प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस ने सभी के ट्रक मालिक को सूचना दी है.
(Report- Bindu Bhushan)
यह भी पढ़े- अब घर बैठे खरीद पाएंगे बिहार के शिल्पकारों और बुनकरों के बनाए सामान