Water Problem: भागलपुर में छात्रों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, सूखा पड़ा है चापाकाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1168471

Water Problem: भागलपुर में छात्रों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, सूखा पड़ा है चापाकाल

पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. चारों तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं. साथ ही साथ लू के चलते आये दूसरे दिन लोग बीमार हो रहे हैं. इसी बीच भागलपुर में एक ऐसा सकूल जहां पर छात्र और छात्राओं को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है.

(फाइल फोटो)

Bhagalpur: पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. चारों तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं. साथ ही साथ लू के चलते आये दूसरे दिन लोग बीमार हो रहे हैं. इसी बीच भागलपुर में एक ऐसा सकूल जहां पर छात्र और छात्राओं को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. भागलपुर जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत में जहां इतनी भीषण गर्मी के बावजूद स्कूल के बच्चों के लिए दो पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है. छात्रों को पीने के लिए पानी अपने घरों से लाना पड़ता है.

स्कूल में सूखे पड़े हैं चापाकाल
भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पानी की बहुत बड़ी समस्या है. इस भीषण गर्मी में जहां बच्चों की सेहत का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. वहीं इस स्कूल में बच्चों के पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है. छात्रों को पानी पीने के लिए उन्हें अपने घर जाना पड़ता है. स्कूल में चापाकाल मौजूद है लेकिन उससे पानी नहीं आता है. पिछले तीन सालों से चापाकाल खराब पड़ा है, जिसे अभी तक सही नहीं करवाया गया है. वह महज स्कूल के बच्चों के लिए एक खिलौना मात्र बनकर रह गया है. स्कूल में पीने के पानी की सुविधा न होने के कारण बच्चे इस भीषण गर्मी में काफी परेशान है. सरकार और पीएचडी एवं विधायक कोटा से निर्माण करवाये गए 90 प्रतिशत चापाकल खराब पड़े हैं. 

शिकायत पर नहीं हुई कोई सुनवाई 

इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग को जानकारी दी जा चुकी है. इसके बावजूद इस पर किसी भी प्रकार से कोई काम नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर तीन नवटोलिया गांव में भी बोरिंग दूर होने के कारण ग्रामीणों को जलनल की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं, साथ ही साथ अधिकारियों पर भी ग्रामीण खासे नाराज हैं.

ये भी पढ़िये: Ring Road: बिहार के इन चार शहरों में बनेंगा रिंग रोड़, केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Trending news