रिकार्ड टीकाकरण पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, BJP ने दिमागी कसरत करने की दी सलाह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar989671

रिकार्ड टीकाकरण पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, BJP ने दिमागी कसरत करने की दी सलाह

कांग्रेस नेता ने कहा, 'नीतीश कुमार से अनुरोध है कि ऐसे ही अगले 10 दिनों तक टीका दिलाएं ताकि पूरे बिहार को टीका लग जाए. लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि नीतीश कुमार को जिस दिन के लिए TTM करना था वो कर चुके हैं.'

तेजस्वी यादव ने रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन पर उठाए सवाल. (फाइल फोटो)

Patna: पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण का बना रिकार्ड सियासी फसाद की वजह बन गया है. एनडीए के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री जहां इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. वहीं विपक्ष लगातार सवाल खडे़ कर रहा है. इसी क्रम में अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 17 सितंबर को हुए रिकार्ड वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है कि 17 तारीख से पहले बिहार में वैक्सीनेशन 6 गुणा कम था. लेकिन 17 तारीख को अचानक छह गुणा ज्यादा हो गया. 17 तारीख की मुहीम के लिए सरकार ने क्या जानबूझकर टीकाकरण की रफ्तार कम की थी. बीजेपी ने तेजस्वी के आरोप पर उन्हें दिमागी कसरत की सलाह दी है. 

  1. रिकॉर्ड टीकाकरण पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल.
  2. 17 तारीख की मुहीम के लिए सरकार ने जानबूझकर टीकाकरण की रफ्तार कम की थी?-तेजस्वी
  3. नीतीश ने ताबड़तोड़ तेल मालिश टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया-कांग्रेस
  4. राजनीतिक कोरोना का शिकार हैं तेजस्वी यादव-जेडीयू

 

टीकाकरण में बिहार बना पहला राज्य
दरअसल, बिहार में टीकाकरण कार्यक्रम को विवादों में घसीट लिया गया है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन पर बिहार में 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को वैक्सीन दिया गया. एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में वैक्सीन देने वाला बिहार पूरे देश में एकलौता राज्य बन गया. 

ये भी पढ़ें-जगदानंद सिंह ने RJD ऑफिस के नियमों में किया बड़ा बदलाव, बिना इजाजत दफ्तर में प्रवेश पर रोक

विपक्ष ने टीकाकरण पर खड़े किए सवाल
बिहार के इस रिकार्ड से उत्साहित सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता को बधाई भी दी. लेकिन अब इस वैक्सीनेशन अभियान पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. विपक्ष की ओर से लगातार सवाल खड़े किये जा रहे हैं. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी ट्वीट कर अभियान पर सवाल खड़ा किया है. 

17 तारीख को कैसे बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि 17 तारीख के वैक्सीनेशन के लिए बीते सात दिनों तक टीकाकरण की रफ्तार को जानबूझ कर कम किया गया है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि आम दिनों में जब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 6 गुणा कम थी फिर अचानक 17 तारीख को ये कैसे बढ़ गयी है? तेजस्वी के सवाल पर सियासत भी तेज हो गयी है. 

'मरे हुए को भी दिया गया कोरोना का टीका'
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि नीतीश कुमार ने 'ताबड़तोड़ तेल मालिश' (TTM) टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया है. टीकाकरण का हाल ये है कि मरे हुए को टीका दिया जा रहा है, जिन्होंने टीका नहीं लिया उनको भी टीका दिया जा रहा और जो दो डोज ले चुके उन्हें फिर से सर्टिफिकेट भेज दिया गया है. रिकार्ड बनाने के लिए नीतीश कुमार कुछ भी करेंगे.'

ये भी पढ़ें-PM मोदी को BJP विधायक ने बताया 'भगवान विश्वकर्मा', RJD ने दी MLA को पागलखाना भेजने की सलाह

'PM की TTM करने में लगे थे नीतीश कुमार'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार से अनुरोध है कि ऐसे ही अगले 10 दिनों तक टीका दिलाएं ताकि पूरे बिहार को टीका लग जाए. लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि नीतीश कुमार को जिस दिन के लिए TTM करना था वो कर चुके हैं.' 

RJD ने की टीकाकरण अभियान की जांच की मांग
आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने कहा, 'तेजस्वी यादव बिलकुल सही बोल रहे हैं. आम दिनों में देश में टीकाकरण में पिछड़ा रहने वाला बिहार अचानक एक नंबर पर कैसे आ गया. मुझे जानकारी है कि लोगों को दूसरे डोज के लिए टीका ही नहीं मिल रहा है. अभी तक लोग टीके का पहला डोज ही ले रहे हैं. ये जांच कर लिया जाए कि कितने लोग दूसरे डोज के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं.'

'दिमाग की कसरत करें तेजस्वी यादव'
इधर, रिकार्डतोड़ वैक्सीनेशन पर तोबड़तोड़ विपक्ष हमले को लेकर अब सत्तारूढ़ दल भी बचाव के मोड़ में आ गयी है. बीजेपी नेता नवल यादव ने कहा, 'तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घर से बाहर निकलना चाहिए. दिमाग का भी एक्सरसाइज करना चाहिए. सिर्फ शरीर का एक्सरसाइज करने से काम नहीं चलनेवाला. उन्हें ये पता होना चाहिए कि उस दिन पीएम मोदी का जन्मदिन था. लोग स्वेच्छा से घरों से बाहर निकले और वैक्सीन लिए. ऐसे लोगों ने भी वैक्सीन लिया जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं लिया था.'

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बरसे तेजस्वी, BJP ने दिलाई लालू राज की याद

'राजनीतिक कोरोना का शिकार हैं तेजस्वी यादव'
वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'तेजस्वी यादव राजनीतिक कोरोना का शिकार हो गए हैं. उन्होंने टीकाकरण अभियान को काल्पनिक बताया था. खुद निजी हॉस्पिटल में चुपके से टीका लेने पहुंचे और पकड़े गए. टीकाकरण मामले में बिहार ने कीर्तिमान बनाया है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.' 

Trending news