Trending Photos
मधुबनी: मधुबनी पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिलीह है. जिले की अरेर और बेनीपट्टी थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से दो लक्जरी कार व एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
1936 बोतल नेपाली देसी शराब को जब्त
अरेर थाना ने मुख्य सड़क पर पुलिस को चकमा देकर भाग रहे स्कार्पियो पर रखे नेपाली देशी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. वही, तस्करों के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. पकड़े गये तस्करों की पहचान बासोपट्टी थाना के महथौर कटैया गांव निवासी मो. शमीम और हरलाखी थाना के फुलहर गांव निवासी अमरदीप कुमार के रुप में की गई है. बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर नेपाल से शराब लेकर बेनीपट्टी जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गयी. इसी दौरान एक स्कोर्पियो अरेर की ओर तेजी से भाग निकली. जिसके बारे में अरेर थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते हीं पुलिस मुख्य पथ पर अवरोधक लगा वाहन का इंतजार करने लगे. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ ही देर बाद उक्त स्कोर्पियो तेज रफ्तार से निकल रही थी जिसे पकड़ कर तलाशी लिया गया. पुलिस ने गाड़ी से 12 बोरे में रखा 1936 बोतल नेपाली देसी शराब को जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- Bank Robbery: वैशाली में बंधन बैंक से 3 लाख रुपये की लूट,अपराधी फरार
वहीं दूसरी ओर बेनीपट्टी थाना पुलिस ने नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कुल छब्बीस सौ बोतल शराब जब्त किया गया. पकड़े गये तस्कर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी अजय सहनी के रुप में की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के द्वारा मिल रहे लगातार दिशा निर्देश पर सघन छापेमारी की जा रही है, कोई तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे. बहरहाल विभिन्न थाना क्षेत्र मे लगातार शराब कारोबारियों की धर पकड़ जारी है. लेकिन इस कारोबार को बन्द करवाने के लिए पुलिस एवं शराब कारोबारीयो मे जम कर लुका छुपी का खेल चल रहा है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खंगाल रही है.