Tulsi Leaves Benefits: गर्भ में बच्चे को दें तुलसी का वरदान, नहीं होगी कोई परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1135542

Tulsi Leaves Benefits: गर्भ में बच्चे को दें तुलसी का वरदान, नहीं होगी कोई परेशानी

Tulsi Leaves Benefits: प्रेग्नेंसी के समय तुलसी खाना काफी अच्छा माना जाता है. गर्भावस्था में तुलसी के पत्तों (Tusli Leaves) का सेवन कई मायनों में फायदेमंद होता है. तुलसी में मौजूद विटामिन (Vitamin), खनिज और पोषक तत्व महिला को कई तरह के लाभ देता है.

Tulsi Leaves Benefits: गर्भ में बच्चे को दें तुलसी का वरदान, नहीं होगी कोई परेशानी

पटना: Tulsi Leaves Benefits:तुलसी एक ऐसी औषधि है, जिसके बारे में शायद ही कोई हो जो न जानता हो. तुसली का इस्तेमाल बीमारियों के इलाज में हज़ारों सालों से किया जा रहा है. इसलिए भारत में ज़्यादातर घरों में इसके पौधा हमेशा पाया जाएगा. तुलसी को चाय में डायकर पिएं, या इसका काढ़ा बनाएं, ये हर लिहाज़ से फायदेमंद साबित होगी. 

  1. तुलसी के पत्तों में विटमिन के भरपूर मात्रा में होता है
  2. तुलसी के पत्ते खाने से पेट के कीड़े भी मर जाते हैं.

गर्भावस्था में खाएं तुलसी
प्रेग्नेंसी के समय तुलसी खाना काफी अच्छा माना जाता है. गर्भावस्था में तुलसी के पत्तों (Tusli Leaves) का सेवन कई मायनों में फायदेमंद होता है. तुलसी में मौजूद विटामिन (Vitamin), खनिज और पोषक तत्व महिला को कई तरह के लाभ देता है साथ ही कई रोगों से भी बचाता है. आइये जानते हैं इसके फायदे. तुलसी आयरन का सीधा स्रोत मानी जाती है. ऐसे में इसके सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन की संख्या बढ़ती है जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या भी बढ़ती है.

ब्लड क्लॉटिंग में मददगार
तुलसी के पत्तों में विटमिन के भरपूर मात्रा में होता है जो प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे को सेफ करने में मदद करता है. विटमिन के ब्लड क्लॉट बनाता है जिससे ब्लड लॉस का खतरा कम होता है. साथ ही साथ प्रेग्नेंस महिलाओं को अधिक खून की जरूरत होती है और तुलसी के सेवन से शरीर में ब्लड सप्लाई बढ़ती है जिससे भ्रूण के विकास में मदद मिलती है. गर्भावस्था में थकान महसूस होना एक सामान्य बात है. इस दौरान तुलसी की पत्त‍ियों के सेवन से ऊर्जा मिलती है और सुबह आने वाले चक्कर और कमजोरी में फायदा होता है. 

पेट के कीड़े होंगे खत्म
तुलसी के पत्ते खाने से पेट के कीड़े भी मर जाते हैं. साथ ही बदहजमी और अन्य पेट की बीमारी भी दूर होती है. प्रेग्नेंसी में बदहजमी होना एक आम कारण होता है. ऐसे में दो पत्ते रोज जरूरी खाएं. गर्भावस्था में कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है. इस दौरान तुलसी के पत्तों के सेवन से कई तरह की संक्रामक बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.

यह भी पढ़िएः Chaitra Navratri 2022: घोड़े पर सवार हैं मां दुर्गा, क्या लंबा खिंचेगा युद्ध का माहौल

Trending news