Munni Devi Viral Video: आरजेडी की MLC प्रत्याशी मुन्नी देवी का कपड़े धोते वीडियो वायरल, बोली- 'ऐसे ही भाजपा को धो देंगे'
Advertisement

Munni Devi Viral Video: आरजेडी की MLC प्रत्याशी मुन्नी देवी का कपड़े धोते वीडियो वायरल, बोली- 'ऐसे ही भाजपा को धो देंगे'

RJD MLC Candidate Munni Devi Viral Video: आरजेडी की MLC प्रत्याशी मुन्नी देवी कपड़े धोते हुए बोलीं- 'ऐसे ही भाजपा को धो देंगे'. वीडेयो सोशल मीडिया पर वायरल. 

Munni Devi Viral Video: आरजेडी की MLC प्रत्याशी मुन्नी देवी का कपड़े धोते वीडियो वायरल, बोली- 'ऐसे ही भाजपा को धो देंगे'

पटनाः कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल ने एमएलसी कैंडिडेट (RJD MLC Candidate) के चयन से सबको चौंका दिया था, आरजेडी ने कपड़े धोकर जीवन यापन कर रही अपनी पुरानी कार्यकर्ता मुन्नी देवी (RJD MLC Candidate Munni Devi) को अपना उम्मीदवार बनाया. अब उम्मीदवार मुन्नी रजक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मुन्नी रजक बाथरूम में कपड़े धोती आई नजर
इस वीडियो में मुन्नी रजक बाथरूम में कपड़े पछाड़-पछाड़ कर धोती हुई नजर आ रही है. एमएलसी बनने से मुन्नी रजक कपड़े धोते हुए संकल्प ले रही हैं. वे कपड़े धोते हुए कह रही है कि मेरा शुरू से ही कपड़ा धोने का ही काम रहा है. मेरे मां-पिता भी कपड़ा ही धोते थे. उच्च सदन में हम जाएंगे और इसी तरह भाजपा को पटक-पटक कर धो देंगे. 

देखे वीडियो- आरजेडी की MLC प्रत्याशी मुन्नी देवी कपड़े धोते हुए बोलीं- 'ऐसे ही भाजपा को धो देंगे' 

'धो-धोकर भाजपा की सरकार को गिरा देंगे'
कार्यकर्ता मुन्नी रजक वीडियों में कहती है कि जब भी राजद का कोई कार्यक्रम होता है तो कपड़े धोना छोड़ उसमें शामिल होने चले जाते है. वहीं अगर किसी महिला को कोई प्रताड़ित करता है तो उसकी मदद करने चले जाते है. वह आगे कहती है कि पटक-पटक कर धो-धोकर भाजपा की सरकार को गिरा देंगे. हालांकि मुन्नी बहुत पढ़ी लिकी नहीं है, लेकिन बोलने में बहुत तेज है. 

नॉमिनेशन के दिन भी भाजपा पर बोला हमला 
वहीं मुन्नी देवी ने नॉमिनेशन दाखिल करते हुए भी भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैं मुन्नी देवी..आज विधानपरिषद में नामांकन सम्पन्न हुआ. हम जाति से ही नहीं अपने पेशे से भी धोबी हैं. जिस तरह कपड़े को पटकपटक कर धोते है, उसी तरह साम्प्रदायिक शक्तियों को सदन में पटककर धो देंगे. देश के दूसरे अंबडेकर लालू जी का धन्यवाद हमको मौका देने हेतु!. 

यह भी पढ़े- UP Board Result 2022: यहां देख सकते हैं यूपी बोर्ड का रिजल्ट, इस तारीख तक आ सकते हैं नतीजे

Trending news