बगहा के मेकेनिक का कमाल! अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन ला सकेंगे दूल्हे राजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1097928

बगहा के मेकेनिक का कमाल! अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन ला सकेंगे दूल्हे राजा

हेलीकॉप्टर (Helicopter) का किराया इतना महंगा होता है कि यह हर किसी के बजट में नहीं आ पाता. लेकिन बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बगहा के एक मेकेनिक ने ऐसा कारनामा किया है कि बहुत कम खर्च में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने का सपना साकार कर सकेंगे.

बगहा के मेकेनिक का कमाल! अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन ला सकेंगे दूल्हे राजा

बगहा: हर कोई अपनी शादी (Marriage) को यादगार बनाने के लिए तमाम उपाय करता है. आज के बदलते दौर में समय के साथ दूल्हे राजा की सवारी भी बदल गई है. दूल्हे (Groom) अब अपनी दुल्हनिया (Bride) को लाने के लिए ओपन कार, बाइक, घोड़ा, बग्गी के अलावा हेलीकॉप्टर का भी उपयोग कर रहे हैं. 

बगहा के मेकेनिक ने किया कारनामा 
हेलीकॉप्टर (Helicopter) का किराया इतना महंगा होता है कि यह हर किसी के बजट में नहीं आ पाता. लेकिन बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बगहा के एक मेकेनिक ने ऐसा कारनामा किया है कि बहुत कम खर्च में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने का सपना साकार कर सकेंगे. 

नैनो कार को ही बना डाला हेलीकॉप्टर
दरअसल बगहा के एक हुनरमंद मिस्त्री गुड्डू शर्मा ने नैनो कार (Nano Car) को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है. जिसका उपयोग दूल्हे अपनी बारात जाने के लिए कर सकेंगे. हालांकि ये हेलीकाप्टर आसमान में न उड़कर सड़क पर ही दौड़ेगा. 

किराया 15 हजार रुपये 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुड्डू का कहना है कि इस तरह का हेलीकॉप्टर बनाने में डेढ़ लाख रुपए का खर्च है. वहीं इसको हाईटेक करने में लगभग दो लाख रुपए से अधिक का खर्च आएगा. हेलीकॉप्टरनुमा इस गाड़ी का किराया 15 हजार रुपये है.

सेंसर से पंखे चलने की व्यवस्था 
बताया गया कि पूरी गाड़ी को तैयार करने के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेंसर के जरिये ही हेलीकॉप्टर का पंखा चलता रहेगा. वहीं पीछे लगा पंखा भी सेंसर के माध्यम से चलेगा. डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में इस आविष्कार (Invention) से गुड्डू ने आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) का जीता जागता उदाहरण पेश किया है.

हेलीकॉप्टर से बारात जाने का सपना होगा साकार 
वहीं लोगों का कहना है कि मार्केट में इसकी भारी मांग रहेगी. क्योंकि अधिकांश ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि वो हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को आएं. लेकिन महंगाई के इस दौर में उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में, अब बिना उड़ने वाले हेलीकॉप्टर से दूल्हे आसानी और कम खर्च में अपनी दुल्हन के दरवाजे तक बारात लेकर जा सकते हैं.

Trending news