ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1042903

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

कहावत है ' जाको राखे साइयां, बाल ना बांका होय' कुछ ऐसा ही मामला आया बिहार के हाजीपुर जिले के सोनपुर रेलवे स्टेशन से, जहां एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में चढ़ने के दौर गिर गई लेकिन रेलवे पुलिस के जवान ने अपनी बहादुरी से उनकी जान बचा ली.  

 (फाइल फोटो)

Hajipur: कहावत है ' जाको राखे साइयां, बाल ना बांका होय' कुछ ऐसा ही मामला आया बिहार के हाजीपुर जिले के सोनपुर रेलवे स्टेशन से, जहां एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में चढ़ने के दौर गिर गई लेकिन रेलवे पुलिस के जवान ने अपनी बहादुरी से उनकी जान बचा ली.  रेल पुलिस के निरीक्षक बीके तिवारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला की जान बचाई तो लोग उनकी तारीफ करने लगे.

जानें क्या है पूरा मामला 

अक्सर ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में दुर्घटनाएं घट जाती है.  सीवान के भगवानपुर के रहने वाले नागेंद्र मिश्रा अपनी पत्नी के साथ 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे. छपरा से बुजुर्ग दंपति का ट्रेन के D-6 बोगी में रिजर्वेशन था लेकिन जल्बाजी में एसी क्लास के डिब्बे में चढ़ गए. सोनपुर में जब ट्रेन रुकी तो बुजुर्ग दंपति ने बोगी बदलने का प्रयास किया, तब तक ट्रेन खुल गई जिसके कारण चढ़ने के क्रम में महिला यात्री का पैर फिसल कर प्लेटफार्म और उसके बीच में चला गया. रेल पुलिस के निरीक्षक बीके तिवारी प्लेटफार्म पर मौजूद थे, तभी उनकी नजर अचानक  कुसुम देवी पर पड़ी. बीके तिवारी ने दौड़कर और अपनी जान की परवाह ना करते हुए, महिला को पकड़ा और बाहर निकाला जिससे कुसुम देवी की जान बच गई.

बुजुर्ग दंपति ने की पुलिस की तारीफ

हादसे के दौरान नागेंद्र मिश्रा की पत्नी कुसुम देवी बाल-बाल बच गईं. नागेंद्र मिश्रा ने रेल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की तारीफ की. नागेंद्र मिश्रा ने कहा कि रेल पुलिस अधिकारी ने उनकी पत्नी की जान बचाई. जवान नहीं होते तो मेरी पत्नी जिन्दा नहीं बचती. नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि छपरा से रिजर्वेशन था लेकिन जल्दबाजी में एसी में चढ़ गए थे और सोनपुर में चेंज करने की कोशिश कर रहे थे. बुजुर्ग दंपति सीवान के भगवानपुर का रहने वाला है.
 
चलती ट्रेन में ना चढ़े

सोनपुर में रेल पुलिस ने अपने फर्ज का निर्वहन करते हुए एक बुजुर्ग महिला की ना सिर्फ जान बचाई है बल्कि एक आदर्श भी पेश किया है. सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो हुई इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ विजिलेंस के अधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बेहद ही सराहनीय कार्य किया है, उन्होंने एक बुजुर्ग महिला रेलयात्री की मदद की जिससे उनकी जान बच सकी . राजेश कुमार ने कहा कि जवान ने अपने कर्तव्य का पूर्णता से निर्वाहन किया है और इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं. जिस तरह रेल पुलिस ने महिला यात्री की जान बचाई गई है यह वाकई सराहनीय है. लेकिन ज़ी बिहार झारखंड आपसे अपील करता है कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास ना करें.

(इनपुट: विकास आनंद) 

 

 

Trending news