बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने एक बार फिर से यह मांग की है कि रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह को सरकार सस्पेंड करे.
Trending Photos
अमरजीत/सासाराम: बिहार के सासारााम से बीजेपी (BJP) सांसद छेदी पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से छेदी पासवान ने बताया है कि आखिरकार किस तरह उनके संसदीय इलाके में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है.
छेदी पासवान ने लिखा, 'पिछले 72 घंटे में रोहतास जिले में 5 मर्डर हो चुके हैं, जिसमें दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मालिक को गोलियों से भूनने वाली घटना का भी जिक्र है, जिसको लेकर रोहतास के आम लोगों में भी आक्रोश का माहौल है.' बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने एक बार फिर से यह मांग की है कि रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह को सरकार सस्पेंड करे.
बिहार: सांसद छेदी पासवान ने बढ़ते अपराध को लेकर CM को लिखी चिट्ठी, दानापुर में 2 ATM में चोरी . pic.twitter.com/3IWvj5uyoY
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 18, 2020
उन्होंने पत्र में लिखा, 'पिछले 2 साल से आईपीएस सत्यवीर सिंह रोहतास के पुलिस कप्तान बनकर बैठे हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी जिले में कुछ ही घंटों में 5-5 हत्याएं हो जा रही हैं. इसलिए कर्तव्यहीनता के कारण ऐसे एसपी को सस्पेंड करना चाहिए.' दरअसल, बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है.
विपक्ष के साथ ही अब सत्तापक्ष के अंदर से भी इसको लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कुछ दिन पूर्व बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. साथ ही, उन्होंने बिहार के डीजीपी से मिलने की बात कही थी. वहीं, कानून-व्यवस्था लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महीने में तीन बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. साथ ही अधिकारियों को अपराध पर रोक लगाने को लेकर सख्त निर्देश भी दिया है. इसके बावजूद बेखौफ अपराधी आए दिन प्रदेश में धड़ल्ले से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
Amita Kumari, News Desk