PUBG के चक्कर में जाने लड़के ने देनी चाही जान, मां-बाप की डांट सुन-सुनकर हो गया था परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar846688

PUBG के चक्कर में जाने लड़के ने देनी चाही जान, मां-बाप की डांट सुन-सुनकर हो गया था परेशान

झारखंड के गुमला में बच्चे के लिए एक मोबाइल गेम मौत का सौदागर बन गया. इन दिनों गुमला में बढ़ते मोबाइल यूजर के लिए पब्जी गेम (PUBG Game) मनोरंजन का साधन बन गया है. जिसने युवाओं में अपनी खास पकड़ बना ली है.  मोबाइल में तरह तरह के मनोरंजन एप अब छोटे छोटे बच्चे को भी निशाना बना लिया है.

PUBG के चक्कर में जाने लड़के ने देनी चाही जान, मां-बाप की डांट सुन-सुनकर हो गया था परेशान.

Gumla: झारखंड के गुमला में बच्चे के लिए एक मोबाइल गेम मौत का सौदागर बन गया. इन दिनों गुमला में बढ़ते मोबाइल यूजर के लिए पब्जी गेम (PUBG Game) मनोरंजन का साधन बन गया है. जिसने युवाओं में अपनी खास पकड़ बना ली है. 

मोबाइल में तरह तरह के मनोरंजन एप अब छोटे छोटे बच्चे को भी निशाना बना लिया है. इससे समाजिक नैतिकता का भी पतन हो गया है. जो कि समाज के लिए चुनौती बनी है. इसको लेकर  प्रसासन भी मौन बनी हुई है. वहीं रोकथाम के लिए प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.  इससे माता पिता को राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें:- पहले घर को लगाई आग, फिर 4 साल के बेटे को कुएं में फेंक ले ली जान, गुस्से में शख्स बना शैतान

घटना जिले के सिसई प्रखण्ड बघनी गांव का यह पूरा मामला है. जहां बीएन जालन कॉलेज सिसई के इंटर के छात्र 19 वर्षीय फुरकान अंसारी ने अपने ही  घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. हालांकि, परिवार के लोगों को घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छात्र फुरकान अंसारी की हालत अब भी गम्भीर बनी हुई है. 

घटनाक्रम में मिली जानकारी के अनुसार फुरकान अंसारी घर में हमेशा की तरह मोबाइल में गेम खेलता रहता था. इसको लेकर पढ़ाई में काफी कमजोर हो गया था. इसके बाद फुरकान के माता पीता ने मोबाइल में गेम को खेलने से मना किया था. इसी बीच किसी बात को लेकर आपस मे कहा सुनी हो गई. 

यह भी पढ़ें:- Gumla News: CRPF और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली घायल

इसके बाद युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या (SUICIDE) करने की कोशिश की. फिलहाल छात्र की हालत गम्भीर है. इधर, घटनाक्रम में डॉ सुचान मुंडा ने बताया कि मरीज की हालत गम्भीर बनी हुई है. मरीज को अब तक होश नहीं आया है. मरीज की गम्भीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स (Ranchi RIMS) रेफर करने की बात कही है.
इनपुट:- रणधीर निधि