पटना: गांधी मैदान से आज JDU करेगी चुनावी आगाज, CM नीतीश करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar647970

पटना: गांधी मैदान से आज JDU करेगी चुनावी आगाज, CM नीतीश करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को अपने काम का हिसाब तो देंगे ही, साथ ही लोगों से आनेवाले चुनाव के लिए आशीर्वाद भी मांगेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी के नेताओं की ओर से तैयारी की गयी है. 

पटना के गांधी मैदान में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन से सीेएम नीतीश कुमार करेंगे चुनावी आगाज. (फाइल फोटो)

पटना: राजधानी के गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव के लिए औपचारिक चुनावी शंखनाद करेगी. इसके लिए गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है, जिसमें दो लाख से ज्यादा जेडीयू कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है. 

कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को अपने काम का हिसाब तो देंगे ही, साथ ही लोगों से आनेवाले चुनाव के लिए आशीर्वाद भी मांगेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी के नेताओं की ओर से तैयारी की गयी है. 

पटना में रहनेवाले सभी मंत्री और विधायकों की ओर से क्षेत्र से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए इंतजाम किया गया है. खाने से रहने तक की व्यवस्था है. जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूरे शहर को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. सड़क के चारों ओर सिर्फ जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैनर-पोस्टर ही नजर आ रहे हैं.

नगर आयुक्त संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गांधी मैदान में इसके लिए चार जोन बनाए गए हैं. सभी जोन में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 

जोन के सभी पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया गया है. बिना फ्रिस्किंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी व्यक्ति को मेटल ऑब्जेक्ट को ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

गांधी मैदान के बाहर किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं हो रही है. ठेला, खोमचा नहीं लगाने का भी निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों के परिचालन पर रोक रखी गई है. एम्बुलेंस, शव वाहन, आपातकालीन वाहन न्यायिक कार्यों से जुड़े अधिकारियों, पासधारकों के ही वाहन को आने की अनुमति दी जाएगी.

सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है कि सभी प्रवेश गेट पर पारा मेडिकल स्टाफ, जीवन रक्षक दवाई के साथ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है.