बिहार की सियासत में चर्चाओं में रहने वाली प्लूरल्स पार्टी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार सियासी तौर पर नहीं बल्कि अपनी कसम को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल, प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने नए साल पर अपने चेहरे से मास्क उतार दिया है. उनकी बिना मास्क वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
प्लूरल्स पार्टी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी ने बगैर मास्क वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने (Pushpam Priya Chaudhary) सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि 2025 की शुभ बेला आई. नया साल, नई चुनौतियां, नए प्रयास समर शेष है.
अब बात करते हैं प्लूरल्स पार्टी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी की कसम के बारे में, उन्होंने क्या कहा था. दरअसल, पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya Chaudhary) ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे, तब तक वे मास्क नहीं उतारेंगी.
हालांकि, अब पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) की यह कसम टूट गई है. उन्होंने 1 जनवरी, 2025 को चेहरे से मास्क हटा दिया है. इसका सीधा सा मतलब है कि उनकी प्रतिज्ञा टूट गई, क्योंकि नीतीश कुमार अभी भी सीएम पद पर बने हुए हैं.
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आईं थी. वह विधानसभा चुनाव में बांकीपुर और बिस्फी सीट से खड़ी हुई थी. बांकीपुर सीट से उन्हें केवल 5,189 वोट मिले थे, जबकि बिस्फी विधानसभा सीट पर उन्हें सिर्फ 1509 वोट मिले थे. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस विषय से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की दूसरी स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है. पुष्पम प्रिया चौधरी प्लूरल्स पार्टी की सुप्रीमो हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़