Bhagalpur Police Line Murder: पति और पत्नी के बीच 'वो' आया पर अंदर से बंद क्वार्टर में किसने किसकी जान ली?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2387032

Bhagalpur Police Line Murder: पति और पत्नी के बीच 'वो' आया पर अंदर से बंद क्वार्टर में किसने किसकी जान ली?

Bhagalpur Police Line Murder Case: भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर संख्या सीबी 38 में अब शायद ही कोई रहना पसंद करे. जिस कमरे में 5-5 लाशें गिरी हों, वहां रहने सबके वश की बात भी नहीं है. हत्या की इतनी बड़ी वारदात कैसे हुई, किसने किसको मारा, ये सब अभी अनसुलझे सवाल हैं. 

भागलपुर पुलिस लाइन का क्वार्टर नंबर सीबी 38, जिसके अंदर 5 लोगों की जान चली गई.

12 अगस्त की देर रात पुलिस लाइन के क्वार्टर संख्या 38 (Bhagalpur Police Line Murdere) में हुई खौफनाक वारदात लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी मिस्ट्री बन गई लगती है. 5-5 मौतों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कांस्टेबल नीतू और पंकज की जिंदगी में सूरज की एंट्री हुई और फिर दोनों का जीवन नरक हो गया. रोज रोज आपस में नोकझोंक का सिलसिला बढ़ता चला गया. गिरफ्तार सूरज ने नीतू से अपनी नजदीकियां तो कबूल की हैं पर मर्डर की घटना को किसने अंजाम दिया, यह बात अब भी मिस्ट्री है. सुसाइड नोट की मानें तो नीतू ने पंकज की मां और दोनों बच्चों को मारा पर मौका ए वारदात से जो साक्ष्य मिले हैं, उससे संदेह है कि नीतू ने पंकज की मां को मारा और फिर पंकज ने दोनों बच्चे और पत्नी की हत्या कर दी. नीतू के मामा ने भी पंकज पर ही आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. उधर, एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट और सुसाइड नोट सबकी जांच के बाद ही मुख्य बिंदु तक पहुंचा जा सकता है.

READ ALSO: नवगछिया में नजदीकियां बढ़ी, दार्जिलिंग में बना संबंध, जब लौटे भागलपुर तो कर दिया कांड

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी कांस्टेबल सूरज को गिरफ्तार किया है. सूरज पति पंकज और पत्नी नीतू के बीच वो की भूमिका निभा रहा था. पूछताछ में सूरज ने नीतू से संबंध की बात को माना है. पुलिस ने सूरज को लंबी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पूछताछ में सूरज ने स्वीकार किया है कि नीतू से उसके संबंध स्थापित हुए थे. 

सूरज ने पुलिस को बताया है कि नवगछिया में पोस्टिंग के दौरान नीतू और वो नजदीक आए थे. फिर दोनों की पोस्टिंग भागलपुर एसएसपी आफिस में हो गई थी. पुलिस के अनुसार, सूरज ने पूछताछ में कबूला है कि 2023 में डेंगू से पीड़ित होने के दौरान नीतू उसके काफी करीब आ गई थी. 

सूरज का यह भी कहना है कि कुछ दिनों पहले वह नीतू के साथ दार्जिलिंग घूमने गया था. सूरज ने माना है कि दार्जिलिंग में उसके और नीतू के बीच संबंध स्थापित हुए थे. 

READ ALSO: पंकज-नीतू के बीच कांस्टेबल सूरज की एंट्री, इन 5 सवालों में छिपे हैं वारदात के रहस्य

पुलिस लाइन में हुए मर्डर के केस में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामला इशाकचक एसओ ने हत्या के लिए उकसाने के आरोप में कांस्टेबल सूरज ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराया है तो दूसरा मामला नीतू के परिजनों ने पति पंकज पर सभी की हत्या करने के आरोप में मामला लिखवाया है.

Trending news