Patna Crime News: दुकान से सीमेंट निकाल रहे थे सुमित, तभी बाइक सवार आए और शुरू कर दी फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2492800

Patna Crime News: दुकान से सीमेंट निकाल रहे थे सुमित, तभी बाइक सवार आए और शुरू कर दी फायरिंग

Patna News: पटना में अपराधियों में पुलिस का इकबाल साफ तौर से खत्म होता नजर आ रहा है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट, छिनतई और फायरिंग की घटना को अंजाम दे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है. एक बार फिर राजधानी में अपराधियों ने सरेआम फयरिंग की घटना को दे फरार हो गए.

पटना में सीमेंट दुकानदार पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

Patna Crime News: बिहार की राजधानी में बाइक सवारों ने एक सीमेंट दुकानदार पर फायरिंग की. फायरिंग की वारदात से क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल व्याप्त हो गया है. राजधानी में अपराधियों ने सरेआम फयरिंग की घटना को अंजाम दे फरार हो गए. मामला पटना के राजीवनगर थाना अन्तर्गत का है. जहां पूर्व से जमीनी विवाद को लेकर विजय राय के गिट्टी दुकान पर बाइक से आये दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. 

फायरिंग की घटना को अंजाम दे अपराधी फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली और एक खोखा को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर उनके गिरफ्तारी में जुटी है.

फायरिंग की घटना में बचे युवक सुमित कुमार ने बताया कि दुकान पर सीमेंट निकाल रहे थे तभी बाइक से आए पंकज शर्मा और उसका साथी रत्नेश आये और फायरिंग करने लगे किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है.

यह भी पढ़ें:Patna Metro Accident: पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में फंसे थे 3 मजदूर, 1 की मौत

घटना की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी 2 दिनेश पांडे ने बताया कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने राजीव नगर थाना अंतर्गत फायरिंग की घटना को आराम देने फरार हुए. वही जिस दुकान पर गोली चली है, यह भी पूर्व में आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध निर्माण के काण्ड में आरोपी है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली का 'अपना दिल के', जरूर देखें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news