Bihar News: रात में सो रहा था परिवार, 40 लाख नगद और जेवरात ले उड़े चोर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1278911

Bihar News: रात में सो रहा था परिवार, 40 लाख नगद और जेवरात ले उड़े चोर

Bihar Crime: बेगूसराय में चोरों रिटायर सरकारी कर्मी के घर की खिड़की तोड़कर और भिंडीलेटर तोड़कर दिया घटना की चोरी को अंजाम. एक चोर को घर के अंदर से पकड़ने में पुलिस सफल रही.

 

Bihar News: रात में सो रहा था परिवार, 40 लाख नगद और जेवरात ले उड़े चोर

बेगूसरायः बिहर के बेगूसराय में चोरों ने रिटायर सरकारी कर्मी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रिटायर सरकारी कर्मी के घर की खिड़की तोड़कर और भिंडीलेटर तोड़कर घर में दाखिल हुआ और चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि तोड़फोड़ की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार 
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक चोर को घर के अंदर से पकड़ने में सफल रही. जबकि चोर के कुछ साथी समान लेकर भागने में जरुर सफल रहे. मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर सरकारी कर्मी मकसूदन प्रसाद साह अपने गांव वनद्वार गए हुए थे. गुरुवार की देर रात उनके घर में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चोर के साथी 40 हजार रुपये नगद और करीब 10 हजार रुपये के सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गए लेकिन एक चोर पवन साह घर के अंदर ही रह गया.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हम सभी घर में सो रहे थे. तभी रात 1 बजे दो चोर घर के पास आए और घर के अंदर घुस गए. इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नगद लेकर दो चोर फरार हो गए और एक पुलिस के हाथ आ गया. 

चोर से पूछताछ में जुटी पुलिस 
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दोनों साइड से घेराबंदी कर एक चोर को पकड़ लिया. गिरफ्तार चोर नागदह मोहल्ले का ही पवन कुमार है. जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हाल ही के दिनों में शहर में चोरी की वारदात बढ़ी हुई है. जिससे लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोर पवन कुमार नागदह में छोटा-मोटा होटल चलाता था और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है. 

(रिपोर्ट-राजीव कुमार)

यह भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार में धीमी है मानसून की चाल, जानें बारिश को लेकर मौसम विभाग की ताजा अपडेट

Trending news