Bihar News: अवैध संबंध के शक में पत्नी ने काटी प्रेमिका की 'चोटी', पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1277577

Bihar News: अवैध संबंध के शक में पत्नी ने काटी प्रेमिका की 'चोटी', पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बिहार के गया में पति के अवैध संबंध को लेकर पत्नी और उसके बेटे ने प्रेमिका के बाल काट दिए. जिसके बाद पति ने एफआईआर दर्ज करा दी है. 

(फाइल फोटो)

Gaya: बिहार के गया में पति के अवैध संबंध को लेकर पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान पत्नी और उसके बेटे ने प्रेमिका के बाल काट दिए. जिसके बाद पति ने एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस ने पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

थाने में कराया मामला दर्ज
दरअसल, गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार गुप्ता को प्यार करना काफी मंहगा पड़ा. कपड़ा व्यवसायी की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का अवैध संबंध चल रहा था. इस बारे में पत्नी को जानकारी होने के बाद वह कथित प्रेमिका से मिलने के लिए दुकान पहुंच गई. अवैध संबंधं के शक के बाद पत्नी पुष्पा अपने बेटे के अंशु के साथ प्रेमिका की जमकर पिटाई. उसके बाद उसने प्रेमिका के बाल काट दिए. जिसके बाद कपड़ा व्यवसायी ने पीड़िता का साथ देते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. 

कोतवाली में किया हाई वोल्टेज ड्रामा
हालांकि इसके बाद भी पत्नी पुष्पा के द्वारा कोतवाली में भी हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. इसके अलावा पति के साथ जमकर धक्का मुक्की की. वहीं, थाना प्रभारी और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित महिला की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. 

विकृत मानसिकता की है पत्नी
इस मामले में व्यवसायी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त युवती पहले उसके यहां कपड़े की दुकान में काम करती थी. जिसपर उसकी पत्नी को अवैध संबंध होने का शक था. व्यवसायी का कहना है कि उसकी पत्नी विकृत मानसिकता की है. जिसके कारण वह अक्सर उसपर शक करती रहती है. 

पत्नी बेटे को किया गिरफ्तार
वहीं, पीड़िता और व्यवसायी के बयान पर महिला के बाल काटने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

(इनपुट- जय प्रकाश कुमार)

ये भी पढ़िये: Bihar News: ट्रेन में नशीला पदार्थ खिलाकर यात्री को लूटा, मजदूरी के लिए जा रहा था चेन्नई

Trending news