पढ़ाने के दौरान लड़कियों से अश्लील हरकत करते थे ‘मास्टर साहब’, अब सलाखों के पीछे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1795337

पढ़ाने के दौरान लड़कियों से अश्लील हरकत करते थे ‘मास्टर साहब’, अब सलाखों के पीछे

Jharkhand Crime: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल पिपरिया के शिक्षक रनथु मिश्रा उर्फ जगरनाथ मिश्रा पर विद्यालय की ही तीन नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है.

पढ़ाने के दौरान लड़कियों से अश्लील हरकत करते थे ‘मास्टर साहब’, अब सलाखों के पीछे

रांची: Jharkhand Crime: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल पिपरिया के शिक्षक रनथु मिश्रा उर्फ जगरनाथ मिश्रा पर विद्यालय की ही तीन नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है. जिसके बाद इस मामले को लेकर परिजनों ने पिठौरिया थाना में शिक्षक के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज कराया है. मंगलवार को छात्राओं के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर थाना का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा खूब नारेबाजी की गई.

मौके पर सैकड़ों ग्रामीण पारंपरिक हरवे हथियार के साथ थाना पहुंचे थे. बाद में ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिठोरिया थाना से लेकर निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल जहां पर घटना घटी तक जुलूस की शक्ल में शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजकुमार यादव ने ग्रामीणों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े थे. बाद में प्रशासन के तरफ से बताया गया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद ग्रामीण माने. मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राजकिशोर मुंडा ने बताया कि गांव के ही तीन बच्चियां निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल में पढ़ने जाती है. लेकिन वहां के शिक्षक रनथु मिश्रा के द्वारा कई महीनों से बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत किया जाता था.

सोमवार को भी इस तरह की घटना विद्यालय में घटी. बाद में बच्चियां अपने परिजनों को इसकी पूरी जानकारी दी. जिसके बाद थाना में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक पर एफ आई आर दर्ज कराया गया है. हम लोग चाहते हैं कि ऐसे शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा हो. मौके पर पहुंचे केंद्रीय सरना समिति सदस्य के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा के आदिवासी बच्चियों के साथ लगातार इस तरह की घटना घट रही है. मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर जल्द ही एक कानून बनाया जाएगा ताकि ऐसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़ें- Bihar News: नदी में स्नान करने के गए दो मासूम की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Trending news