दरभंगा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलंकार ज्वेलर्स लूटकांड के अपराधी हुए अरेस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar824764

दरभंगा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलंकार ज्वेलर्स लूटकांड के अपराधी हुए अरेस्ट

 बीते 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स में हुए लूटकांड में दरभंगा पुलिस ने बेगूसराय और समस्तीपुर जिले से 30 लाख 89 हजार रुपये नगद,  डेढ़ किलो सोना और 72 हीरों के साथ 11 अपराधियों को धर दबोचा है.

पुलिस ने 11 अपराधियों को धर दबोचा है. (फाइल फोटो)

दरभंगा: बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले में एसटीएफ की मदद से पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीते 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स में हुए लूटकांड में दरभंगा (Darbhanga) पुलिस ने बेगूसराय और समस्तीपुर जिले से 30 लाख 89 हजार रुपये नगद,  डेढ़ किलो सोना और 72 हीरों के साथ 11 अपराधियों को धर दबोचा है.

दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस की फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में सभी 11 अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार भी किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आसपास की जिलों में लगातार छापेमारी जारी है.

आपको बता दें कि बीते 9 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र स्थित अलंकार ज्वेलर्स से कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक महीने में 19 लोगों को धर दबोचा है. वहीं, बचे हुए सोने और अपराधियों के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.