बेगूसराय में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1492931

बेगूसराय में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग

भाजपा ने जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

बेगूसराय में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग

बेगूसराय : बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष के रूप भाजपा लगातार सरकार पर हमला बोल रही है और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही है. बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहरीली शराब से मौत के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें कि भाजपा ने जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. भाजपा के नेताओं ने कहा कि शराब से मौत पर भाजपा संवेदना के बदले राजनीति कर रही है.  शराब से मौत होना दुखद है सरकार शराब माफियाओं पर कार्रवाई करें और सख्ती से शराबबंदी को लागू करें, लेकिन शराब से मौत होने पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर पुनर्वासित करने का काम करें.

घर-घर में आतंक का माहौल
पुलिस वाले घर-घर घूम कर आतंक का माहौल बना रहे हैं. बहुत सी लाशों को बिना पोस्टमार्टम के जला दिया गया है. दो घूंट शराब पी ली तो उसे मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा. कानून के अंदर लिख दिया जाना चाहिए की जो पिएगा वह मरेगा. जहरीली शराब को थाने से आपूर्ति की गई. थाने वाले ने लोकल लेवल पर बनाने वाले को आपूर्ति कर दी. 

इनपुट- राजीव कुमार

ये भी पढ़िए- Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड के बाद सक्रिय उत्पाद विभाग, जानिए कहां कितनी पकड़ी शराब और शराबी

Trending news