Begusarai: बेगूसराय में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह, जमकर कर रहे तिलकुट की खरीदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2060689

Begusarai: बेगूसराय में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह, जमकर कर रहे तिलकुट की खरीदारी

Makar Sankranti 2024: बिहार के बेगूसराय में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे है. वहीं मकर संक्रांति को लेकर तिलकुटों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. 

Begusarai: बेगूसराय में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह, जमकर कर रहे तिलकुट की खरीदारी

बेगूसरायः Makar Sankranti 2024: बिहार के बेगूसराय में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे है. वहीं मकर संक्रांति को लेकर तिलकुटों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. लोगों के द्वारा जमकर तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं. 

मकर संक्रांति पर दुकानदारों ने की खास तैयारी 
मकर संक्रांति को लेकर यहां के दुकानदारों के द्वारा विशेष रूप से तैयारी की गई है. इन दुकानदारों ने गया सहित कई जिले से खास कारीगरों को बुलाकर कई वैरायटी के तिलकुट को तैयार किया है. जो लोगों को स्वाद में लाजवाब लग रहे है. खासकर तिलकुट की वैरायटी में शुगर फ्री है. यहां अलग-अलग तरीके के तिलकुट मिल रहे है. 

मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह
इस दौरान लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग तिलकुट की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खास कर मकर संक्रांति के अवसर पर तिलकुट का अलग ही महत्व है. क्योंकि तिल से ही तिलकुट बनाया जाता है. इसलिए तिलकुट का खास महत्व है. 

पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति का पर्व 
इस दौरान लोगों ने बताया कि आज पूरा देश मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मना रहा हैं. इस दौरान दुकानदार संतोष गुप्ता ने बताया कि तिलकुट की खरीदारी करने के लिए ग्राहक दूर-दूर से आ रहें है. उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से बेगूसराय में अपनी दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि खासकर बेगूसराय सहित दूर दराज से यहां पर तिलकुट खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी सी महंगाई की मार दुकानदारों पर असर पड़ा है.
इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2024 Wishes: 'गुड़ और तिल की मिठास....', मकर संक्रांति पर दोस्तों को यहां से भेजे बधाई संदेश

Trending news