Bihar Crime: दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर स्थित श्मशान में शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदाय में झड़प मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं आठ लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी भी की है.
Trending Photos
दरभंगा:Bihar Crime: दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर स्थित श्मशान में शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदाय में झड़प मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं आठ लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी भी की है. घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी ने कहा की माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. दोनों पक्ष में बात बन जाने के बाद कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ा.
इस मामले में एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा की कमतौल थाना क्षेत्र में श्मशान घाट को लेकर विवाद हुआ था. जहां एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. उसको जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुई थी. वहां पर थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षक एवं आरओ सिंहवाड़ा मिलकर मामला को सुलझा लिए थे. कहां पर बॉडी को डिस्पोजल करना है. लेकिन कुछ उपद्रवी तत्वों ने अंधेरे का लाभ लेकर पत्थरबाजी की, हंगामा किया, भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की. फिर दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. वहां पर जब हम लोग अन्य पदाधिकारियों के साथ गए तो गांव वाले ने कुछ गाड़ियों को ईंट ,पत्थर से नुकसान पहुंचाया. कुछ पुलिस के जवान एवं पदाधिकारी को भी चोटें आई है.
इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी और आठ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. आगे जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगा, वह करेंगे. हम लोगों को जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार जमीन श्मशान की हैं. लेकिन वह बाउंड्री के पास जलाया जा रहा था. जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताया है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी जगह छापेमारी चल रही है. फिलहाल हर जगह शांति बनी हुई है.
वहीं इस मामले में नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धरमपुर में श्रीकांत पासवान की मृत्यु हुई. वे लोग श्मशान घाट गए. जहां पर परमानेंट शवदाह का काम होता है. सरकार के तुष्टीकरण के कारण कहा गया कि यहां शव नहीं जलेगा, दाहा खेला जाएगा. मुखिया का वाहन तोड़ दिया गया. इतना अभद्रता किया गया. इतनी तुष्टिकरण क्यों हो रही है.