Bihar News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने केंद्र व राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि काम जल्द नहीं शुरू हुआ तो MSU के कार्यकर्ता आगामी 8 सितम्बर को शिलान्यास करेंगे.
Trending Photos
Darbhanga: बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण के प्रस्तावित स्थल पर काम समय से शुरू नहीं होने पर स्थानीय लोगों की नाराजगी बढ़ती ही जी रही है. अब इस मामले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने केंद्र व राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि काम जल्द नहीं शुरू हुआ तो MSU के कार्यकर्ता आगामी 8 सितम्बर को शिलान्यास करेंगे.
इसके लिए MSU के कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण अभियान के तर्ज पर घर घर जाकर ईंट इकठ्ठा कर रहे हैं. साथ ही उस ईंट पर AIIMS लिख कर उनके साथ फोटो खिंचवाकर इस अभियान को जोर दे रहे हैं.
दरअसल, दरभंगा एम्स का निर्माण दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैम्पस में बनना तय है और इसके लिए तकरीबन दो सौ एकड़ जमीन भी देने की स्वीकृति मिल गयी है तथा एम्स निर्माण के स्थल के निरीक्षण के लिए केंद्र से कई टीम यहां आ चुकी है. बता दें कि लंबे समय के बाद बिहार सरकार ने इस जमीन पर मिट्टी भराई की स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी खुद दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दी है. हालांकि, इस जमीन पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.
वहीं, अभियान की शुरुआत करने वाले MSU सदस्य अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकार को जगाने के लिए बड़े पैमाने पर यह जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण काम में न सिर्फ सरकार तेजी लाये बल्कि जमीनी स्तर पर भी निर्माण कार्य शुरू करे.
ये भी पढ़ें- दरभंगा ट्रेन विस्फोट मामले में NIA लश्कर के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा से करेगी पूछताछ
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने लोगों से की ये अपील
इसके साथ ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस मुहिम में आम लोगों से भी आगे आने की अपील की है. ऐसा इसलिए ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने आठ सितंबर तक एम्स निर्माण का काम शुरूनहीं किया तो वे लोग खुद आम लोगों के सहयोग से एम्स निर्माण का शिलान्यास आठ सितम्बर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस में कर देंगे.
दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने ये कहा
इस मामले में अब दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि करीब 13 करोड़ 23 लाख की लागत से प्रस्तावित निर्माण स्थल के लो लैंड पर मिट्टी भराई को लेकर राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है. पीएम की घोषणा के अनुसार इस स्थल पर 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड के एम्स का निर्माण होगा. इससे 8 करोड़ मिथिलावासी सहित अन्य लोगों को फायदा होगा.
दरभंगा एम्स निर्माण की घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट में हुई
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण की घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट में की थी और इस नए एम्स को चार वर्ष में पूरे कर लेने की बात कही गई थी. तकरीबन छह साल बीत जाने के बाद भी एम्स निर्माण की बात दूर, अबतक निर्माण स्थल पर शिलान्यास तक नहीं किया गया है जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश है.
(इनपुट- मुकेश)
'