दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में NIA आज कफील से पूछताछ कर सकती है. एनआईए की टीम ने शनिवार को सलीम और कफील को एनआईए कोर्ट में पेश किया था.
Trending Photos
Darbhanga: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में NIA आज कफील से पूछताछ कर सकती है. एनआईए की टीम ने शनिवार को सलीम और कफील को एनआईए कोर्ट में पेश किया था. कफील से पूछताछ के लिए NIA की टीम ने 10 दिनों के लिए रिमांड मांगी थी. इस दौरान कोर्ट ने 6 दिन रिमांड की अनुमति दी थी.
वहीं, सलीम की रिमांड की मांग NIA ने की है. उन्होंने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया था कि सलीम की तबियत खराब है. जिसके बाद कोर्ट ने उसके इलाज कराने का आदेश दिया था. जिसके बाद बेउर जेल प्रशासन की देखरेख में सलीम का इलाज चलेगा. NIA दिल्ली में दोनों आतंकवादियों से पूछताछ करेगी. इसके अलावा रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट एक बार फिर से रिमांड बढ़ाने की अपील कोर्ट में कर सकती हैं.
बता दें कि NIA के अनुसार दरभंगा ब्लास्ट मामले के मुख्य साजिशकर्ता मो. सलीम अहमद और कफील हैं. NIA ने अपनी जांच में ये बात कही है. जानकारी के अनुसार दोनों आतंकियों ने फरवरी 2021 में हाजी सलीम के घर पर मिले थे. इस दौरान ही उन्होंने बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी.
इस मामले में दोनों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया था. सलीम शामली के कैराना के बिस्तायान मोहल्ले का और कासिम उर्फ कफील आलखुर्द का रहने वाला है. इस दोनों के संबंध पाकिस्तान से भी होने की बात सामने आई है.
'