तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1415599

तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत

देश भर में छठ का महापर्व की शुरुआत हो गई है. छठ पूजा में शामिल होने के लिए लोग अपने-अपने घर लौट रहे है. शनिवार को दिल्ली से बिहार एक बस आ रही थी. हाईवे पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जाकर भीड़ गई.

तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत

दरभंगा : देश भर में छठ का महापर्व की शुरुआत हो गई है. छठ पूजा में शामिल होने के लिए लोग अपने-अपने घर लौट रहे है. शनिवार को दिल्ली से बिहार एक बस आ रही थी. हाईवे पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जाकर भीड़ गई. इस हादसे में करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला
छठ पर्व के अवसर पर लोग अपने घर लौट रहे है. ट्रेन में रिजर्वेश नहीं मिल रहा है. बस में भी लोग सवार होकर किसी तरह घर पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में दिल्ली से बस बिहार आ रही है इसी कड़ी में आज दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर दी. घटना में एक बस सवार की मौत और छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के साथ हुई जोरदार आवाज के बाद चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीणों ने घायलों को भेजा अस्पताल
बता दें कि हादसे के बाद मदद के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. बस में फंसे पश्चिम जड़ों को ग्रामीणों ने निकालना शुरू किया. सिमरी थाना नजदीक होने के कारण पुलिस भी मौके पर अविलंब पहुंच गई. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए भेजा डीएमसीएच भेज दिया. सभी घायल का इलाज चल रहा है. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है.

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
बता दें कि दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर दी. दरअसल, इस घटना की वजह बस के चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण एनएच किनारे खड़ी ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि अहले सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण यह घटना हुई होगी.

ये भी पढ़िए- कोडरमा में छठ को लेकर सज गई फल मंडी, जानें किस दाम में मिल रहे फल

Trending news