Breaking: उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को बुधवार शाम फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था.
Trending Photos
दरभंगा: Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार हो गया. मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार शाम 4 वजे के आसपास पुलिस राकेश के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई से पहुंची थी पुलिस टीम
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राकेश मानसिक बीमारी का शिकार है. राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्रा बिहार इंटर काउंसिल में काम करते हैं. जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस की 6 सदस्यीय टीम दरभंगा पहुंची थी और उसने राकेश को गिरफ्तार कर लिया.
Within few hours with the help of Bihar police, one accused (pic 2) has been nabbed from Darbhanga in Bihar & the team of Mumbai police is returning to Mumbai along with the accused. Further investigation underway: DCP Nilotpal pic.twitter.com/lWgnQ29AiH
— ANI (@ANI) October 6, 2022
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किया बयान
इससे पहले धमकी देने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि आज दोपहर 12.57 बजे और फिर 5 अक्टूबर को शाम 5.04 बजे, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर एक फोन आया जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई. साथ ही मुकेश अंबानी, नीता अंबानी को जान लेने की धमकी दी गई.
एंटीलिया उड़ाने की धमकी
उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को लेकर भी धमकी दी. फोन करने वाले ने एंटीलिया को उड़ाने की भी धमकी दी और अंबानी परिवार के सदस्यों को कई बार धमकियां भी दीं.
प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है और हम पुलिस को उनकी जांच में सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं. पूरे मामले पर डीसीपी नीलोत्पल ने कहा, 'बिहार पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में बिहार के दरभंगा से आरोपी को पकड़ लिया गया है और मुंबई पुलिस की टीम आरोपियों के साथ मुंबई लौट रही है.'
(इनपुट-मुकेश)