'हमारा बेटा है निर्दोष, इंसाफ दिलाने के लिए लेंगे न्यायालय की शरण', ललित झा के माता-पिता ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2013545

'हमारा बेटा है निर्दोष, इंसाफ दिलाने के लिए लेंगे न्यायालय की शरण', ललित झा के माता-पिता ने दिया बड़ा बयान

लोकसभा में 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले इस कांड के मुख्य आरोपी ललित झा जब पुलिस के सामने सरेंडर किया, तो पूछताछ के दौरान पता चला कि ललित दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना इलाके के रामपुर उदय गांव के रहने वाला है.

 (फाइल फोटो)

दरभंगा: लोकसभा में 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले इस कांड के मुख्य आरोपी ललित झा जब पुलिस के सामने सरेंडर किया, तो पूछताछ के दौरान पता चला कि ललित दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना इलाके के रामपुर उदय गांव के रहने वाला है. जैसे ही यह बात उनके माता-पिता को चला वैसे ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी अपने दलबल के साथ ललित झा के पैतृक आवास पर पहुंच कर उनके परिजन के साथ पूछताछ की है. प्रशासन हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

वहीं, ललित झा की माता मंजुला झा ने कहा कि मेरा लड़का बहुत ही अच्छा है. यह कैसे हो गया हमको समझ में कुछ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को हम दोनो को दरभंगा के लिए ट्रेन पर बैठकर निकल गया. उन्होंने कहा कि इस गतिविधि के बारे में आज तक किसी प्रकार की बात नहीं हुई. ना ही इस तरह की कोई गतिविधि देखने को मिली. उन्होंने कहा कि मैं इस बात की शिकायत को लेकर न्यायालय की शरण मे जाउंगी. हमारा बेटा इस प्रकार का नहीं है. आप किसी से भी पूछ लीजिए.

वही ललित मोहन झा के पिता देवानंद झा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत ही अच्छा लड़का है. पढ़ाई लिखाई के कारण मिथिलांचल परिसद से उसे पुरस्कार भी मिला था. वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान में ललित ट्यूशन के साथ कोचिंग में भी पढ़ते थे. वहीं उन्होंने कहा कि ललित का किसी प्रकार का कोई खराब एक्टिविटी नहीं था. वही उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी हमें कल गिरफ्तारी होने के बाद किसी अन्य लोगों के द्वारा प्राप्त हुआ. वहीं उन्होंने कहा कि हम कोलकाता में रहकर पुरोहित का काम करते हैं.

बताते चले कि संसद भवन के मास्टर माइंड ललित मोहन झा दरभंगा के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर उदय गांव निवासी पंडित देवानंद झा के तीन पुत्र है. तथा ललित मोहन झा पुत्रों में मझले भाई हैं. ललित मोहन झा की माता मंजुला झा अपने परिवार सहित कोलकाता में रहते थे. ललित झा ने कोलकाता महेश्वरी से बीए की पढ़ाई पूरी कर घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाया करता था और उनके पिता देवानंद झा कोलकाता में पंडित का काम करते हैं.

Trending news