SAIL का बैडमिंटन खिलाड़ियों को तोहफा, प्रैक्टिस के लिए मिला इंडोर हॉल
Advertisement

SAIL का बैडमिंटन खिलाड़ियों को तोहफा, प्रैक्टिस के लिए मिला इंडोर हॉल

Bokaro Samachar: बोकारो में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन हॉल की स्थापना की गई है. 

SAIL का बैडमिंटन खिलाड़ियों को तोहफा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bokaro: बोकारो में SAIL ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को तोहफा दिया है. खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेल-बोकारो स्टील प्लांट के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी सुविधाओं से सुसज्जित अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन हॉल की स्थापना कराई गई है. इस शानदार इंडोर हॉल का आज उद्घाटन किया गया. बीएसएल के अधिशासी निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सेल-बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने इसका उद्घाटन किया.

खिलाड़ियों में दिख रहा उत्साह
वहीं, दो सिंथेटिक टर्फ कोर्ट की सुविधा वाले इस इंडोर बैडमिंटन हॉल को लेकर खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि अत्याधुनिक इंडोर हॉल के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा को सुधारने का मौके मिलागे, जिससे वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- बोकारो में तेज बहाव का कहर, दामोदर नदी में नहाने गए तीन छात्र डूबे

इंडोर स्टेडिम में खास सुविधा
बता दें कि यह दूसरा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले से मौजूद एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के अतिरिक्त है. इसके साथ ही बोकारो में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब 3 सिंथेटिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट हो गए हैं.

Trending news