Bokaro Samachar: रविवार की सुबह हरला थाना क्षेत्र के भतूआ स्थित दामोदर नदी तट पर 4 छात्र नहाने गए थे. इनमें से 3 नहाने के क्रम में डूब गए.
Trending Photos
Bokaro: झारखंड के बोकारो में एक बार फिर तेज बहाव का कहर देखने को मिला है. यहां दामोदर नदी के तेज बहाव के चलते उसमें नहाने के लिए गए तीन छात्र डूब गए. घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के भतुआ पंचायत की है.
बता दें कि रविवार की सुबह हरला थाना क्षेत्र के भतूआ स्थित दामोदर नदी तट पर 4 छात्र नहाने गए थे. इनमें से 3 नहाने के क्रम में डूब गए, जिसके बाद वहां मौजूद चौथे छात्र ने हरला थाने जाकर बाकी तीनों छात्रों के डूबने की खबर पुलिस को दी. वहीं, घटना की सूचना पर हरला थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया.
ये भी पढ़ें- बोकारो के गरगा नदी में डूबे बच्चे की तलाश जारी, रांची से आई NDRF की टीम
जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र अपने घर से यह बोलकर निकले थे कि वह क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. जहां कुल 9 छात्र दामोदर नदी के इस भातुआ पंचायत के नदी के तट पर पहुंचे थे, इस दौरान ये तीनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे और पानी के तेज बहाव में डूब गए. इधर, घटना के समय वहां मौजूद एक छात्र ने बताया कि डूबे बच्चों का नाम हर्ष, गोलू और शुभम है, जो 12वीं के छात्र है और एमजीएम स्कूल में पढ़ते है. वहीं, पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)