धनबाद में पुलिस वाला बन रिटायर रेलकर्मी को लूटा, थाने में शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1770276

धनबाद में पुलिस वाला बन रिटायर रेलकर्मी को लूटा, थाने में शिकायत

धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र के विनोद नगर मोड़ पर एक वृद्ध व्यक्ति के साथ पुलिस वाला बनकर धोखाधड़ी कर गहने का ठगी कर ली गई.

(फाइल फोटो)

धनबाद: धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र के विनोद नगर मोड़ पर एक वृद्ध व्यक्ति के साथ पुलिस वाला बनकर धोखाधड़ी कर गहने का ठगी कर ली गई. बताया जा रहा है की मुरलीधर रजक हाल ही में रेलवे से रिटायरमेंट लेने के बाद विनोद नगर अपने घर में रह रहे थे. 

रिटायर्ड रेलकर्मी मुरलीधर रजक खरीदारी करने के लिए हीरापुर निकले तभी पुलिस वाला अपने आप को बता गले में चैन अंगूठी को निकलने को कहकर अपने बैग में रखने को कहा. जैसे ही पीड़ित ने चैन अंगूठी निकल कर बैग में रखा फिर वह आदमी वृद्ध से बेग छीन कर फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र का कैसे हो बेहतर संचालन, बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने किया बहिष्कार

घटना के संबंध में वृद्ध व्यक्ति मुरलीधर रजक ने मीडिया को बताया कि आज दोपहर 1:00 बजे मैं अपने निजी कार्य से हीरापुर जाने के लिए विनोद नगर मोड़ पहुंचा. जहां टोटो पकड़ने ही वाला था. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो अनजान व्यक्ति ने आकर मुझे पुलिस का आईडी कार्ड दिखाते हुए खुद को इंस्पेक्टर बताया. फिर उन्होंने मुझे कहा कि आप बाजार जा रहे हैं. आप अपना सोने का चैन और सोने का अंगूठी खोलकर हाथ में रख लीजिए. 

मुरलीधर रजक ने कहा कि उनके कहने पर मैंने अपना सोने का चैन और अंगूठी खोलकर हाथ में रखा तो उन्होंने कहा कि झोले में रख लीजिए और फिर उस अपराधी ने मेरा झोला अपने हाथ में ले लिया. फिर उसे थोड़ी देर में मुझे वापस लौटा दिया और कहा कि आप आगे बढ़िए हमारे साहब आ रहे हैं. जैसे ही मैं आगे बढ़ा झोला खोलकर देखा तो मेरे सभी गहने गायब था. जिसके बाद मैं उनको हीरापुर तक ढूंढता रहा लेकिन वह नहीं मिले. जिसके बाद में आज सदर थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा चुका हूं. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई और जल्द ही इस मामले के खुलासे की बात कह रही है.

NITESH KR. MISHRA
 

Trending news