Jharkhand News: पाकुड़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1293463

Jharkhand News: पाकुड़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश

Jharkhand News: पाकुड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा. इस पूरे झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी लोगों को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

Jharkhand News: पाकुड़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश

पाकुड़:Jharkhand News: पाकुड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा. इस पूरे झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी लोगों को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई.

देशवासियों के लिए गर्व की बात
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. डीसी ने कहा कि कोविड को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बदले हुए स्वरूप में होगा. मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. डीसी ने कहा कि देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि हर घर पर तिरंगा लहराएगा. डीसी ने घरों मे तिरंगा लगाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं से अपील किया है कि इस गर्व के क्षण को अपने दिल मे बैठा लें. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में साफ सफाई कार्य, रंग–रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, बैठने की व्यवस्था, झंडा,झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. 

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में सीएम सोरेन ने की विशेष पैकेज की मांग, बीजेपी ने कही ये बात

पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेवारी
समय पर इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के स्कॉट, नगर की साज सजावट, निमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. जिला मुख्यालय की साफ सफाई को सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद पाकुड़ को जरूरी निर्देश दिया गया.

Trending news