झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Krishi Mantri Badal Patralekh) ने कहा कि भाजपा विपक्ष में सकारात्मक भूमिका निभाएं.
Trending Photos
Bokaro: बोकारो में पत्रकारों से बात करते हुए रविवार को झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Krishi Mantri Badal Patralekh) ने कहा कि भाजपा विपक्ष में सकारात्मक भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि हमें हमारे चुनावी वायदे याद हैं और हम एक-एक कर इन वायदों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमने लोगों से जो वायदे किए हैं, उसे हम पूरा करने का काम कर रहे हैं, चाहे वह कृषि लोन माफी हो या फिर अन्य मुद्दे हो. साथ ही मंत्री ने कहा कि हर एक मुद्दे पर और हर एक वायदे पर सरकार काम कर रही है और वादा को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे को लेकर के भी सरकार सोच रही है और उस दिशा में सकारात्मक काम हो रहा है. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बोकारो के बेरमो में कल देर शाम पहुंचे थे, जहां बेरमो विधायक जय मंगल सिंह से मुलाकात किए. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)