Dhanbad News: दुल्हन की तरह गाड़ी सजाकर बेटी को अस्पताल से घर लेकर आया परिवार, कहा- जन्मी है घर की लक्ष्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1818545

Dhanbad News: दुल्हन की तरह गाड़ी सजाकर बेटी को अस्पताल से घर लेकर आया परिवार, कहा- जन्मी है घर की लक्ष्मी

Dhanbad News: बेटी के जन्म लेने पर उसे निजी अस्पताल में जिस कार से घर ले जाया गया, उस कार को दुल्हन की गाड़ी की तरह ही बैलून व अन्य चीजों से आकर्षक रूप के सजाया गया था. 

Dhanbad News: दुल्हन की तरह गाड़ी सजाकर बेटी को अस्पताल से घर लेकर आया परिवार, कहा- जन्मी है घर की लक्ष्मी

धनबादः Dhanbad News: बेटी के जन्म लेने के पर माता-पिता और उसके परिवार की खुशी देख हर कोई तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं. निजी अस्पताल में जन्मे बच्चे को जिस कार से घर ले जाया गया, उस कार को दुल्हन की गाड़ी की तरह ही बैलून व अन्य चीजों से आकर्षक रूप के सजाया गया था. परिवार वालों की मानें तो उसके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. जिसकी खुशी वे लोग इस तरह से मना रहे हैं.

पुटकी के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी को एक निजी अस्पताल में बेटी जन्मी है. बेटी के जन्म पर अशोक का पूरा परिवार झूम उठा है. अस्पताल में मिठाई बांटी गई. अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए वाहन को रंग बिरंगे बैलून और फूल से सजाया गया. उसके बाद अपनी बेटी को अस्पताल से विदा कर घर ले गए. अशोक के इस कार्य से अस्पताल कर्मी और डॉक्टर सभी बहुत खुश हुए. सभी ने पिता और माता समेत परिवार के अन्य लोगों को बधाई दी है.

वहीं अशोक कुमार ने कहा कि पहले से उसे एक बेटा है. बेटी की चाह पत्नी को थी. जैसे ही बेटी जन्मी तो पत्नी ने कहा लक्ष्मी आई है. धूमधाम से अस्पताल से घर लेकर जाएंगे. जिसके बाद इसकी तैयारी की गई. बेटी के आने से पूरा परिवार बहुत खुश है.

वहीं अस्पताल के डॉक्टर यूएस प्रसाद ने कहा कि अशोक को बेटी होने पर पूरे अस्पताल के लोगों में मिठाई बांटी गई. माता और बच्ची स्वस्थ है. उन लोगों का कहना था कि लक्ष्मी आई है. डॉक्टर ने कहा कि इतनी खुशी देख कर वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा 

यह भी पढ़ें- Vaishali News: वैशाली जिले के सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़, मौत के बाद बवाल, इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा

Trending news