Pakur: पिता को बर्दाश्त नहीं हुआ बेटी का प्रेम, हत्या कर खेत में फेंका शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar916522

Pakur: पिता को बर्दाश्त नहीं हुआ बेटी का प्रेम, हत्या कर खेत में फेंका शव

Pakur News: पिता ने पड़ोस के रहने वाले लड़के से प्यार करने पर बेटी को जान से मार डाला.

 

पाकुड़ में पिता ने की बेटी की हत्या

Pakur: पाकुड़ के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ईलामी पंचायत के बागान पाड़ा गांव में पिछले रविवार को पटसन के खेत से आसिफा खातून नाम की एक किशोरी का शव बरामद हुआ था.आसिफा के पिता रफीकुल शेख ने पड़ोस के ही युवक अनोत रविदास पर हत्या का आरोप लगाया था. अनोत को पुलिस ने उसी दिन उसके घर से हिरासत में ले लिया था. लेकिन अब इस मामले में एक नया व हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

पुलिस ने जब इसकी तफ्तीश शुरू की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. आसिफा का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पिता ही निकला. आरोपी पिता रफीकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस को रफीकुल ने हत्या के पीछे जो कारण बताया है, उससे कहानी में ट्विस्ट आ गया है.

दरअसल, रफीकुल ने पुलिस को बताया है कि आसिफा का पड़ोस के ही असिम नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेटी की असिम से मिलना जुलना अच्छा नहीं लग रहा था. यही वजह है कि पिता दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बर्दाश्त नहीं कर पाया. घटना की रात करीब 10:00 बजे आसिफा जब पास के किसी के घर से लौटी तो पिता रफीकुल आग बबूला हो गया.

आसिफा के साथ मारपीट करने लगा. आसिफा जान बचाने के लिए किसी तरह भागने की कोशिश कर रही थी. तभी बरामदे में रखे साइकिल पर गिर गई. शायद यहीं उसकी जिंदगी की आखिरी रात थी.

पिता फिर उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गया. इसके बाद आसिफा का गला दबाया गया. आसिफा पिता से बार बार जान बख्श देने की गुजारिश करती रही. इसके बावजूद कलयुगी पिता ने उसकी एक भी नहीं सुनी. जब गला दबाकर भी आसिफा को जान मारने में कामयाब नहीं हुआ, तो तकिया से दम घोंट दिया.

फिर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को पटसन के खेत में फेंक दिया गया. घर वापस आकर खुद बेटी के गायब होने का ढोंग करने लगा.भाई भतीजों के साथ मिलकर दिखावा के लिए खोजबीन में निकल गया. अगले दिन सुबह पटसन के खेत में आसिफा का शव बरामद हुआ. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

यहां भी उसने बार-बार बेहोश हो जाने और रोने बिलखने का नाटक करता रहा. पुलिस से खुद को बचाने के लिए बेकसूर अनोत रविदास का नाम ले लिया जिससे उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

अंत में उसके किए कर्म सामने आ ही गया. अब कानून उसे सजा देगी. आसिफा अब इस दुनिया में नहीं रही लेकिन आगे किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं हो, इसके लिए प्रशासन और समाज को आगे आने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़ा! DM ने किया जांच टीम का गठन

आसिफा का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसकी मां महज दो साल की उम्र में उसे छोड़कर चली गई. पिता पर उसे पूरा भरोसा था कि उसकी परवरिश में कोई कमी नहीं करेंगे. सौतेली मां पर भी पूरा यकीन था. शायद इसलिए आसिफा कभी भी मां के पास नहीं गई लेकिन आसिफा को क्या पता था कि पिता ही उसके भरोसे का गला घोंट देगा.

जानकारी के अनुसार, आसिफा के साथ हर दिन मारपीट और खाने पीने से वंचित रखना, पिता और सौतेली मां का आदत बन गया था. फिर भी आसिफा चुप रह कर सब कुछ बर्दाश्त करती रही.
 
(इनपुट- सोहन प्रमाणिक)

Trending news