Fake Currency Network Busted: मोतिहारी पुलिस ने आईबी और मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर रक्सौल के पास भेलाही बॉर्डर से भारत में घुसते हुए 3 तस्करों को धर दबोचा है और उनके पास से 2 लाख रुपये के जाली भारतीय नोट भी बरामद किए गए हैं. इनका इरामद जम्मू कश्मीर चुनाव में जाली नोटों का खपाना था.
Trending Photos
जम्मू-कश्मीर चुनाव में जाली नोटों को खपाने की बड़ी तैयारी का पर्दाफाश हुआ है. बिहार की मोतिहारी पुलिस ने आईबी यानी इंटेलीजेंस एजेंसी की सूचना पर रक्सौल बॉर्डर से करीब 2 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ 3 तस्करों को धर दबोचा है. ये तीनों आतंकी रुपयों से भरा बैग लेकर हेरैया बॉर्डर से भारत में घुस रहे थे. जाली नोटों की सप्लाई का तार पाकिस्तान से जोड़ा जा रहा है. इस साजिश के मुख्य किरदार भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम, भोजपुर निवासी मोहम्मद वारिस से मोतिहारी में किसी गुप्त ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि नजरे सद्दाम जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में फेक करेंसी सप्लाई करने में जुटे था. नाम न छापने की शर्त पर पूछताछ में जुटे एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपियों से पूछताछ में मिलिट्री इंटलीजेंस के अलावा आईबी के अधिकारी भी शामिल हैं.
REAd ALSO: एक कॉल पर घर के दरवाजे तक छोड़ आएगी पुलिस, बिहार की महिलाएं अब करेंगी ‘सुरक्षित सफर’
भागलपुर के भीकनपुर गुमटी नंबर 3 के पास के रहने वाले नजरे सद्दाम के बारे में कहा जाता है कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और जल्दी करोड़पति बनने के लालच में जाली नोट के धंधे में आ गया है. भागलपुर में नजरे सद्दाम की टीवी-फ्रिज की दुकान है. नजरे सद्दाम के अलावा भोजपुर निवासी मोहम्मद वारिस को भी पकड़ा गया है. तीनों आरोपियों के पास से 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी सीडीआर और आईपीडीआर निकालकर जांच की जा रही है.
नजरे सद्दाम पिछले तीन महीनों से भारी मात्रा में जाली नोट के साथ भारत मे प्रवेश की प्लांनिग कर रहा था. जम्मू के उधमपुर से मिलिट्री इंटलीजेंस को इस बारे में इनपुट मिली थी. उसके बाद से मिलिट्री इंटेलीजेंस और आईबी की टीमें रक्सौल बॉर्डर पर नजर बनाए हुए थीं. मिलिट्री इंटलीजेंस की लखनऊ, पटना और मुजफ्फरपुर की टीम के अलावा आईबी की दिल्ली की टीम भी सद्दाम को ट्रैक करने में जुटी थी. एक दो बार इंटलीजेंस की टीम रक्सौल बॉर्डर पर पहुंचकर खाली हाथ लौट चुकी थी.
पिछले महीने इनपुट मिला था कि नजरे सद्दाम 20 लाख रुपये के साथ रक्सौल के पास भेलाही बॉर्डर से भारत मे प्रवेश करेगा. तब भी नजरे सद्दाम गिरफ्त में नहीं आ सका था. इसबार इंटलीजेंस विभाग के पास नजरे सद्दाम के आने की पुख्ता सूचना और रूट की जानकारी थी. इंटलीजेंस एजेंसी की सूचना पर मोतिहारी पुलिस ने जाली नोट के पाकिस्तान कनेक्शन पर चोट किया है. मिलिट्री इंटलीजेंस की गोपनीय सूचना पर मोतिहारी पुलिस ने रक्सौल बॉर्डर से 2 लाख जाली नोट के साथ तीन तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया.
READ ALSO: केंद्र ने झारखंड हाईकोर्ट में कहा,'संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला गंभीर
जांच में इनके पास से 2 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए. तीनों आरोपियों में से एक का पाकिस्तान कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं. मोतिहारीं पहुंचकर सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. मामला हाइप्रोफाइल होने और कई सुरक्षा एजेंसी के शामिल होने के कारण मोतिहारी पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
रिपोर्ट: पंकज कुमार, मोतिहारी