ED ने PMLA मामले की बड़ी कार्रवाई, कब्जे में लिया नक्सल नेता की कुर्क की गई संपत्तियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar840595

ED ने PMLA मामले की बड़ी कार्रवाई, कब्जे में लिया नक्सल नेता की कुर्क की गई संपत्तियां

Maoist News: कुर्क की गई सम्पत्ति में झारखंड के पलामू जिले की एक भूमि और अभिजीत यादव की पत्नी गीता देवी के नाम पर 16.49 लाख रुपये की बैंक में जमा राशि शामिल है.

 

ईडी ने नक्सल नेता की सम्पत्तियों को कब्जे में लिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna/Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Jharkhand और Bihar में सक्रिय Maoist Commander की पत्नी की 16 लाख रूपये से ज्यादा की सम्पत्ति अपने कब्जे में ले ली है. केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सक्रिय सदस्य और उप-जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव के खिलाफ Money laundering के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है.

एजेंसी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) से संबंधित प्राधिकरण ने हाल ही में सम्पत्ति को कुर्क करने मंजूरी दी थी और इसके बाद ही ईडी को इन सम्पत्तियों को 'कब्जे' में लेने का अधिकार मिला. कुर्क की गई सम्पत्ति में झारखंड के पलामू जिले की एक भूमि और अभिजीत यादव की पत्नी गीता देवी के नाम पर 16.49 लाख रुपये की बैंक में जमा राशि शामिल है.

ये भी पढ़े- Gaya में ATS ने छापेमारी कर 6 संदिग्धों को पकड़ा, विदेशों से जुड़ें हैं तार!

Enforcement Directorate ने यादव के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों का संज्ञान लेने के बाद उसके खिलाफ PMLA के तहत मामला दर्ज किया था. फिलहाल भाकपा (माओवादी) के सक्रिय सदस्य और उप-जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव  फरार है. ईडी ने बताया कि यादव पर उगाही, आपराधिक साजिश रचने, हत्या की कोशिश करने आदि के आरोप हैं.

(इनपुट-भाषा)