बिहार में सर्द हवाओं से ठंड का प्रकोप, खिली धूप ने दिलाई राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar489876

बिहार में सर्द हवाओं से ठंड का प्रकोप, खिली धूप ने दिलाई राहत

पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. 

हालांकि चल रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बना हुआ है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह मौसम साफ रहा तथा सुबह से ही खिली हुई धूप निकली है. इस बीच हालांकि चल रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बना हुआ है. 

पटना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  मौसम विभाग के अनुसार, "अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. शाम होने के बाद कोहरे का असर प्रारंभ हो जाएगा, जो दिन चढ़ने तक बना रहेगा. " 

इस बीच ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड बनी रहेगी. बिहार के गया का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 8.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. (इनपुट IANS से भी)