बिहार सरकार की पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, 27 सालों तक रहीं विधायक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1645206

बिहार सरकार की पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, 27 सालों तक रहीं विधायक

Gayatri Devi Passed Away: जदयू के कद्दावर नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कौशल यादव की मां पूर्व मंत्री गायत्री देवी का आज निधन हो गया. गोविंदपुर और नवादा से 27 सालों तक विधायक रही गायत्री देवी के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है.

बिहार सरकार की पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, 27 सालों तक रहीं विधायक

नवादा: Gayatri Devi Passed Away: जदयू के कद्दावर नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कौशल यादव की मां पूर्व मंत्री गायत्री देवी का आज निधन हो गया. गोविंदपुर और नवादा से 27 सालों तक विधायक रही गायत्री देवी के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से वह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थी. उनकी आयु करीब 80 वर्ष की थी. गायत्री देवी जदयू नेता और पूर्व विधायक कौशल यादव की मां और पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव की सासू मां हैं. गायत्री देवी के पति युगल किशोर यादव भी बिहार सरकार में मंत्री रहे थे. गायत्री देवी 3 दशक से ज्यादा वक्त तक वह नवादा की राजनीति का केंद्र बनी रही थी. 27 वर्षों तक विधायक और बिहार सरकार में मंत्री और कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहीं.

गायत्री देवी का राजनीतिक इतिहास

गायत्री देवी का राजनीतिक सफर 1970 से शुरू हुआ. 1969 में इनके पति युगल किशोर सिंह यादव लोकतांत्रिक कांग्रेस के टिकट पर गोविंदपुर विधानसभा से एमएलए बने थे. उस वक्त दरोगा राय मंत्रिमंडल में मंत्री भी बने थे. असमय उनका निधन हो गया था. पति की मौत के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ी और 1970 में गोविंदपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीती. उसके बाद 1972-77 तक कांग्रेस के टिकट पर नवादा की विधायक रहीं. फिर 1980, 85, 90 यानि लगातार 15 सालों तक गोविंदपुर से कांग्रेस की विधायक रहीं. 95 में हार मिली. 2000 के चुनाव में राजद के टिकट पर गोविंदपुर विधानसभा से ही चुनाव जीती. 2005 तक विधायक रहने के बाद उनकी राजनीतिक पारी का अंत हुआ. 2005 के चुनाव में पुत्र कौशल यादव जीते और परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया।.इस प्रकार 27 साल तक गायत्री देवी विधायक रहीं.

तीन संतान की मां थीं

पूर्व मंत्री गायत्री देवी को 3 संताने हैं। दो पुत्र पूर्व विधायक कौशल यादव और विधान चंद्र राय तथा एक पुत्री कुमारी रीता हैं. भरा पूरा परिवार है.

इनपुट- यशवंत सिन्हा

ये भी पढ़ें- Bihar Universities Teachers: बिहार के विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रिटायर होने के तुरंत बाद मिलेगा ये लाभ

 

Trending news