Gaya News: सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पिछले 18 जून का है. वीडियो में दिख रहे युवक गांव में हथियार का प्रर्दशन करते नजर आए.
Trending Photos
Gaya: गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली पंचायत के बेलाही गांव में दिनदहाड़े सरेआम बाइक पर सवार 3 युवकों के द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पिछले 18 जून का है. वीडियो में दिख रहे युवक गांव में हथियार का प्रर्दशन करते नजर आए. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हथियार लहरा रहे युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले तो कर दिया लेकिन पुलिस ने उन तीनों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. इस बात की जानकारी जब गांव वालों को मिली तो वे उग्र हो गए और पुलिस के खिलाफ प्रर्दशन करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं. बेलही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के द्वारा जिस तरह से हथियार लहराने वाले युवकों को छोड़ा गया है, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और गांव वालों की जान को खतरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Kaimur में प्यार करने के लिए मिली ये सजा! लड़के के पिता को सारेआम गोलियों से भूना
हालांकि, अब मामले के संज्ञान में आने के बाद गया के सिटी एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. हथियार लहराने वाले तीनों युवक बेलाही गांव के ही रहने वाले हैं, उनका पिछले 17 जून को हरियो गांव में कुछ लोगों से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी और जमकर मारपीट हुई थी.
इस घटना के बाद ही गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीनों युवकों ने हथियार लहराया था. फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं, जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.