गया के करियर काउंसलिंग शिविर में उमड़ी विद्यार्थियों भीड़, छात्र-छात्राओं को दिया प्रेरक संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1449907

गया के करियर काउंसलिंग शिविर में उमड़ी विद्यार्थियों भीड़, छात्र-छात्राओं को दिया प्रेरक संदेश

सेमिनार में गया और आसपास के हजारों विद्यार्थी पहुंचे थे. इनमें कोई अकेला आया तो कोई अपने अभिभावकों के साथ आया. चहरे पर उत्साह और सीखने की ललक लिए यह बच्चे मोशन एजुकेशन के फाउंडर, सीईओ नितिन विजय से खासे प्रभावित नजर आए.

गया के करियर काउंसलिंग शिविर में उमड़ी विद्यार्थियों भीड़, छात्र-छात्राओं को दिया प्रेरक संदेश

गया : गया में मोशन एजुकेशन फाउंडर और सीईओ नितिन विजय के द्वारा महाबोधिक संस्कृति केंद्र का आयोजन हुआ. केंद्र में मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने विद्यार्थियों को करियर में कामयाबी के फंडे बताए. इस मौके पर केंद्र के अंदर विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी. केंद्र में नितिन विजय ने जोश-जज्बे के बीच छात्र-छात्राओं को प्रेरक संदेश दिया और कोटा जाकर वहां की एनर्जी को जरूर महसूस करने की सलाह दी. सेमिनार में भाग लेने वाले स्थानीय जानकारों का कहना था कि गया में यह अपनी तरह का पहला आयोजन था.

नितिन विजय ने विद्यार्थियों को किया संबोधित
मोशन एजुकेशन फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पढ़ाना पसंद था, इसलिए आईआईटी में पढ़कर भी मैंने शिक्षक बनना स्वीकार किया. मोशन एजुकेशन की शुरुआत 7 दिसंबर 2007 को एक कमरे की फिजिक्स क्लास से हुई थी, जो आज लाखों लोगों की जिंदगी बदलने का जरिया बन गया है. मोशन में हम हर विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं और सीखने-सिखाने के हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करते हैं. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की खूबियां है. अगर आप कोटा आते हैं तो आपकी सफलता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. सेमिनार में पहुंचे अभिभावकों को उन्होंने कहा कि बच्चे की इच्छा का सम्मान करें, वह भी आपको निराश नहीं करेंगे.

सेमिनार में विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़
बता दें कि सेमिनार में गया और आसपास के हजारों विद्यार्थी पहुंचे थे. इनमें कोई अकेला आया तो कोई अपने अभिभावकों के साथ आया. चहरे पर उत्साह और सीखने की ललक लिए यह बच्चे मोशन एजुकेशन के फाउंडर, सीईओ नितिन विजय से खासे प्रभावित नजर आए. सेमिनार से पहले और बाद में छात्र -छात्राओं में नितिन विजय के साथ सेल्फी लेने की होड़ नजर आई. 20 नवंबर रविवार को नितिन विजय दरभंगा में सीएम कॉलेज, किला घाट में मोटिवेशनल सेमिनार और केरियर गाइडेंस सेशन के तहत विद्यार्थियों को संबोधित किया.

ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्र जदयू का जलवा, अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Trending news