Gaya: पितृपक्ष मेला में आ रहे श्रद्धालुओं की मदद कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं, पिंडदानियों की लग रही लंबी कतार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2440362

Gaya: पितृपक्ष मेला में आ रहे श्रद्धालुओं की मदद कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं, पिंडदानियों की लग रही लंबी कतार

Pitru Paksha Mela: बिहार के गया में पितृपक्ष में पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए दुनिया भर से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है. इस दौरान पिंडदानियों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्था के सदस्य भी तत्पर नजर आ रहे हैं.

Gaya: पितृपक्ष मेला में आ रहे श्रद्धालुओं की मदद कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं, पिंडदानियों की लग रही लंबी कतार

गया: पितृपक्ष में पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ देश और दुनिया के लोग मोक्ष स्थली के रूप में चर्चित बिहार के गया पहुंच रहे हैं. यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. ऐसे में पिंडदानियों की मदद के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तो लगे ही हुए हैं स्वयंसेवी संस्था के सदस्य भी आने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग देने में तत्पर नजर आ रहे हैं.

पितृपक्ष मेले को लेकर गया रेलवे स्टेशन परिसर में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का सेवा-सहायता शिविर लगा है. इस शिविर में तीर्थयात्रियों की सेवा 24 घंटे की जा रही है. सुबह से लेकर शाम तक ठंडा शीतल जल, चाय और रात्रि में खाने की भी व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें- Bihar: गरीबों के निवाले पर पीडीएस दुकानदार का डाका, जन वितरण प्रणाली अनाज की कालाबाजारी का वीडियो वायरल

शिविर प्रभारी सह राष्ट्रीय बजरंग दल के दक्षिण बिहार प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने बताया कि देश-विदेश से पिंडदान के लिए गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों को गया रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ना सिर्फ उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे हैं, शिविर के माध्यम से पिंडदानियों को पेयजल, चाय एवं रात्रि में भोजन दिया जा रहा है.

राष्ट्रीय सेवा योजना जगजीवन कॉलेज, गया के स्वयंसेवकों द्वारा पितृपक्ष मेला 2024 में निःशुल्क सेवा दी जा रही है. जगजीवन कॉलेज एनएसएस टीम लीडर रितिक रोशन ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है.

इसके अलावा गया नागरिक मंच भी आगंतुकों की सेवा कर रहा है. इस संस्था के सदस्य सभी पिंड वेदियों पर मौजूद हैं और आने वाले तीर्थयात्रियों की हर छोटी बड़ी मदद कर रहे हैं. संस्थाओं द्वारा बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को व्हील चेयर और स्ट्रेचर तक उपलब्ध कराया जा रहा है. गांधी मैदान में बनी टेंट सिटी में भी खाने की व्यवस्था एक सामाजिक संस्था कर रही है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news