कैमूर में किसानों की समस्या सुनने के दौरान बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर मेरे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसा मांगते हैं तो जूते से पीटिए, जो होगा मैं देख लूंगा.
Trending Photos
दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया सामने आई है. नीतीश कुमार ने कहा, 'कौन क्या बोलता है यह मैं नहीं सुना हूं लेकिन हमारे यहां तो जो भी घूस लेता है वह पकड़ा भी जाता है.'
दरअसल, कैमूर में रविवार को किसानों की समस्या सुनने के दौरान बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर मेरे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसा मांगते हैं तो जूते से पीटिए, जो होगा मैं देख लूंगा.
सुशील मोदी पर नीतीश ने क्या कहा?
वहीं, सुशील मोदी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा, 'बोलेंगे तभी ना उनका फायदा होगा, उन लोगों के किसी बात पर बोलने का मतलब नहीं है. जो बोलता है वह इसलिए ताकि उसको दिल्ली में कुछ मिले.'
2024 में बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे सभी विपक्षी दल: नीतीश
विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा, 'वो सब लोग खुद ही फोन किए और सबसे अच्छी बातचीत हुई. धीरे-धीरे बहुत दलों की एकजुटता होगी और 2024 में बीजेपी के खिलाफ सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे, इसकी पूरी संभावना है.'
सोनिया गांधी से मुलाकात पर नीतीश क्या बोले?
कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा, 'सोनिया गांधी ने कहा था कि उनके यहां पार्टी प्रेसिडेंट का चुनाव है, इलेक्शन खत्म होने के बाद मुलाकात होगी.' हरियाणा के फतेहाबाद में हुई रैली में कांग्रेस को न बुलाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह निजी कार्यक्रम था, हम तो 2016 में भी गए थे.
कौन होगा पीएम का चेहरा?
क्या ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल एक मंच पर आएंगे? इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी सबसे बातचीत हो रही है. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि 2024 में कौन प्रधानमंत्री पद का चेहरा होगा इस पर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है.
(इनपुट-नेहा सिंह)