नर्सिंग होम में प्रसव के 3 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1770909

नर्सिंग होम में प्रसव के 3 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

परिजन किसी भी सूरत महिला की सुरक्षा के लिए संचालक की मांग मान ली. पैसा जमा करने के बाद महिला को ब्लड चढ़ाया गया. कुछ ही देर बाद महिला की स्थिति और बिगड़ने लगी जिसके बाद डॉक्टर रेफर करने की बात कहने लगे और इसी दरम्यान महिला की मौत हो गई.

नर्सिंग होम में प्रसव के 3 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जहानाबाद: जहानाबाद में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के तीन दिन बाद इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. महिला के मौत के बाद डॉक्टर और कर्मी फरार बताये जाते है. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम की है.

मृतका नवादा गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी मनोरमा कुमारी बताई जाती है. परिजनों ने बताया जाता है कि तीन पहले मनोरमा कुमारी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने उसे प्रसव कराने के लिए मखदुमपुर बाजार स्थित राज नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां ऑपरेशन कर महिला का प्रसव सुरक्षित ढंग से कराया गया. जन्मा शिशु और महिला दोनों स्वस्थ थे, लेकिन शुक्रवार की देर शाम अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई.

नर्सिंग होम द्वारा ब्लड चढ़ाने के लिए पैसे की डिमांड करने लगे. परिजन किसी भी सूरत महिला की सुरक्षा के लिए संचालक की मांग मान ली. पैसा जमा करने के बाद महिला को ब्लड चढ़ाया गया. कुछ ही देर बाद महिला की स्थिति और बिगड़ने लगी जिसके बाद डॉक्टर रेफर करने की बात कहने लगे और इसी दरम्यान महिला की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. इधर हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वही पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़िए-  इलाज के बाद दिमाग में एक्टिव रहता है HIV,अगर बंद हुआ उपचार तो फिर पनप सकता है एड्स का संक्रमण

 

Trending news