बिहार: गिरिराज ने लालू पर साधा निशाना, कहा-छल प्रपंच करना RJD चीफ की पुरानी फितरत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar792847

बिहार: गिरिराज ने लालू पर साधा निशाना, कहा-छल प्रपंच करना RJD चीफ की पुरानी फितरत

गिरिराज सिंह ने कहा, 'लालू यादव की इस तरह की फितरत रही है, वह राजनीति में इस तरह के छल प्रपंच करते आए हैं. वह खुलेआम जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.'

 

केंद्र सरकार में मंत्री हैं गिरिराज सिंह. (फाइल फोटो)

दिल्ली/पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह में सुशील मोदी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है जिसमें सुशील मोदी ने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए एक नंबर सार्वजनिक किया है और बताया है कि किस तरह से लालू यादव उस नंबर के जरिए विधायकों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं. 

'NDA के आगे लालू का कुनबा होगा फेल'
गिरिराज सिंह ने कहा, 'लालू यादव की इस तरह की फितरत रही है, वह राजनीति में इस तरह के छल प्रपंच करते आए हैं. वह खुलेआम जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लालू नियम तोड़ने के पर्यायवाची बन चुके हैं. उन्होंने पहले भी कई पार्टियों को तोड़ा है, इसी उम्मीद में वह इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन इस बार लालू कामयाब नहीं होंगे. उनका पूरा कुनबा पहले भी फेल साबित हुआ है और आगे भी एनडीए की एकजुटता के आगे फेल साबित होगा.'

क्यों छिड़ी है बहस
दरअसल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को आरजेडी चीफ लालू यादव पर जेल से ही एनडीए के विधायकों को फोन कर मंत्री पद का लालच देने का आरोप लगाया है. मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लालू प्रसाद यादव रांची से राजग के विधायकों को (8051216302) मोबाइल नंबर से फोन कर उन्हें मंत्री पद का लालच दे रहे हैं. जब मैंने उस नंबर पर फोन किया तो स्वयं लालू यादव ने फोन उठाया. मैंने उनसे कहा कि इस तरह की गंदी हरकतें जेल से मत कीजिए, इसमें आप कामयाब नहीं होंगे.'

'जनसंख्या वृद्धि पर चिंतन करने की जरूरत'
वहीं, गिरिराज सिंह ने जनसंख्या वृद्धि (Population Growth) पर अपना रुख साफ करते हुए कहा, 'इस देश के विकास के लिए जनसंख्या सबसे बड़ा अवरोधक है. जनसंख्या वृद्धि पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है.' गिरिराज सिंह के मुताबिक, इस देश में कई बच्चे पैदा हो रहे हैं, जो जनसंख्या विस्फोट के कारण तरह-तरह की परेशानियों को झेल रहे हैं. जनसंख्या विस्फोट के कारण सामाजिक समरसता पर भी कई सवाल खड़े होते है.