Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के गोड्डा में बीजेपी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेल में हेमंत को मरवाने की साजिश रची गई थी. साथ ही उन्होंने अडानी पर भी हमला किया.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का पारा हाई है. दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी दल वोटर्स को लुभाने में लगे हुए हैं. नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अडानी पर भी हमला बोला.
दरअसल, गोड्डा से इडिंया गठबंधन के प्रत्याशी राजद के संजय यादव के पक्ष में बिसाहा मैदान में सांसद पप्पू यादव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक जिंदा हूं, अडानी को झारखंड में कब्जा नहीं करने दूंगा.
पप्पू यादव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 18 करोड़ मुसलमान कभी हमला नहीं कर सकते हैं. रोहिंग्या कोई नहीं है, आरएसएस और बीजेपी वाले हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 18 लाख रोहिंग्या, सदन में मोदी ने कहा घुसपैठ बहुत ही कम हैं. 17 लाख से 184 करोड़ नफरत करते हैं.
यह भी पढ़ें:Madhubani News:वारंटी शेख रिजवान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, 4 जवान घायल
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब तक (सहारा के) तीन करोड़ लोगों का पैसा नहीं मिल जाता. हम सदन नहीं चलने देंगे. सांसद पप्पू यादव के गोड्डा में बीजेपी पर कई आरोपों के साथ बोला बड़ा हमला. उन्होंने जेल में हेमंत सोरेन को मरवाने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि बेल हो गई ,भगवान की कृपा है.
यह भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में कोहरा नहीं देगा जीने! मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहिए
रिपोर्ट: संतोष भगत
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!