Bihar Board 10th Exam: बिहार बोर्ड द्वारा आज से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा है. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Trending Photos
पटनाः Bihar Board 10th Exam: बिहार बोर्ड द्वारा आज से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा है. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 16,94,781 विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें 8,22,587 छात्र और 8,72,194 छात्राएं शामिल होंगे. पटना में 70 केंद्र बनाए गए है.
इंटर की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को जूता मोजा पहनकर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन मैट्रिक की परीक्षा में ऐसा नहीं है. बोर्ड द्वारा यह कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राएं जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने ना आए. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:15 तक चलेगी. दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 तक चलेगी.
परीक्षा प्रारंभ होने के समय (सुबह 9:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व यानी सुबह 9:00 बजे तक और द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय दोपहर 2:00 बजे से 30 मिनट पूर्व यानी दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पटना में बनाए गए 70 परीक्षा केंद्र, 70 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई.
पटना जिला में 75,850 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में 38,187 परीक्षार्थी (20,205 छात्राएं एवं 17,982 छात्र) और द्वितीय पाली की परीक्षा में 37,663 परीक्षार्थी (20,159 छात्राएं एवं 17,504 छात्र) सम्मिलित होंगे. विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ 500 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू किया है.
इनपुट- निषेद कुमार