Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में न करें ये गलतियां, BSEB 10 वीं में ऐसे पा सकते हैं ज्यादा नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2076322

Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में न करें ये गलतियां, BSEB 10 वीं में ऐसे पा सकते हैं ज्यादा नंबर

BSEB Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अब 20 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में परीक्षा में बैठने वाला हर छात्र अपनी तैयारी को लेकर परेशान है.

Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में न करें ये गलतियां, BSEB 10 वीं में ऐसे पा सकते हैं ज्यादा नंबर

पटना:BSEB Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में सभी छात्र अपनी तैयारियों को लेकर परेशान हैं, इस बीच बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. तय प्रोग्राम के अनुसार Bihar Board 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. ऐसे तो परीक्षा में बैठने वाले छात्रों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ही रखी है लेकिन अंत समय के लिए आज हम कुछ जरुरी सावधानियों के बारे में हम आज चर्चा करेंगे.

संभवत: Bihar Board के मॉडल पेपर अब तक आपने देख लिए होंगे अगर नहीं देखे हों तो उसे जरुर देख लें. छात्र को अपने विषय पर कमांड रखना होगा. इसके अलवा सिर्फ नोट्स से काम नहीं चलने वाला. जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें. क्योंकि अंत समय रिवीजन ही काम आने वाला है. इसके अलावा बोर्ड की तरफ से जारी गेस पेपर को जरुर समय दें. स्टूडेंट्स इस समय फिर से एक नया टाइम टेबल बना लें और आपनेअभ तक जो पढ़ रखा है सिर्फ उसे ही दोहराएं. यही सब चीजें परीक्षा के काम आऐंगी.

बेहतर रिजल्ट के लिए ये काम नहीं करें

किसी भी कोर्स में नया चैप्टर न शुरू करें.

किसी भी टॉपिक को रटने की कोशिश न करें.

विज्ञान एवं गणित के फार्मूले न भूलें.

इतिहास के महत्वपूर्ण घटना क्रम और तारीखें भी न भूलें.

बिस्तर पर बैठकर पढाई न करें.

परीक्षा तक छह घंटे से ज्यादा की नींद न लें.

परीक्षा तक यारी-दोस्ती और रिश्तेदारी दूर रहें

सोशल मीडिया पर ध्यान न दें.

टीवी, फिल्म या मनोरंजन की ओर बिलकुल ध्यान न दें.

ज्यादा चटर-पटर खाने पर ध्यान न दें.

 

इस टिप्स को अपनाएं जरुर मिलेगा फायदा

अपनी सुविधा से नया टाइम टेबल बना लें.

सिर्फ रीविजन पर ध्यान दें.

पढने के लिए कम से कम आठ घंटे का समय तय करें.

समय को विषयों में बांट लें.

कठिन विषय या टॉपिक को थोड़ा ज्यादा समय दें.

टॉपिक को अपनी भाषा और शब्दों में समझें.

कोई मॉडल पेपर छूट गया हो तो उसे भी देख लें.

कुर्सी-मेज पर बैठकर पढ़ाई करें.

पूरे कपड़े पहन कर पढ़ाई करें.

सादा एवं सुपाच्य भोजन करें.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: NDA में आते हैं नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री बने रहेंगे, इसकी गारंटी नहीं दे रही BJP!

Trending news